





भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में श्री सार्वजनिक नवयुवक समिति के तत्वावधान में अष्टयाम यज्ञ व अखंड कीर्तन का आयोजन किया जाएगा। समिति लगातार 25 साल से यह आयोजन कर रही है। समिति अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के सेक्टर 4 के पार्क में हर साल यह आयोजन किया जाता है। इसमें श्रीराम दरबार की स्थापना होगी और श्रद्धालु 24 घंटे तक खड़े होकर ‘हरे राम हरे राम, राम-राम हरे-हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण, कृष्ण-कुष्ण हरे-हरे’ षोडश मंत्र का कीर्तन करेंगे।

उपाध्यक्ष दशरथप्रसाद मौर्य के मुताबिक, 14 अगस्त यानी गुरुवार को सुबह 9.15 बजे अखंड कीर्तन शुरू होगा। शाम और विशेष आरती होगी और अगले दिन यानी 15 अगस्त को सुबह 11.15 बजे अखंड कीर्तन का समापन होगा। इसके तहत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन यज्ञ होगा साथ ही श्रीरामचरित मानस का अखंड पाठ भी होगा। पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन होगा।

अष्टयाम यज्ञ की तैयारी को लेकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में श्री सार्वजनिक नवयुवक समिति की बैठक हुई। इसमें अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद, उपाध्यक्ष दशरथप्रसाद मौर्य, कोषाध्यक्ष रामशब्द गुप्ता, सदस्य चंदन कुमार, मृत्युंजय सिंह, हरेंद्र प्रसाद, विजय सिंह, फूलचंद गुप्ता, आदित्य यादव, रामशुक्ल गुप्ता व सत्येंद्र कुमार आदि शामिल हुए।


