कांग्रेस का हल्लाबोल, पीएम मोदी का पुतला फूंका

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
देश की राजनीति में गरमाए नेशनल हेराल्ड केस और गांधी परिवार पर ईडी द्वारा की गई ताजा कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने 17 अप्रैल को हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित आयकर भवन के सामने जमकर हुंकार भरी। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता आयकर कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ गगनभेदी नारे लगाए। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस का नेतृत्व कर रहे थे पीसीसी महासचिव व जिला प्रभारी विधायक पूसाराम गोदारा और डीसीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी, जिनके नेतृत्व में जिलेभर से जुटे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को लोकतंत्र पर हमलावर बताया। इस विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस का हर वर्ग, वरिष्ठ नेता से लेकर युवा कार्यकर्ता तककृमजबूती से शामिल रहा। इनमें पंचायत समिति के पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, करणी सिंह राठौड़, जगदीश राठौड़, चंद्रपाल भोबिया, गुरमीत सिंह चंदा, गुरदीप चहल, अवतार सिंह, जिनेन्द्र जैन, विनोद बुडानिया, राजेन्द्र झोरड़, रामेश्वर वर्मा, मो. मुश्ताक जोइया, प्रकाश मुण्डा, और जयपाल गिरी समेत सैकड़ों नेता मौजूद रहे।
गांधी परिवार को डराने की कोशिश नाकाम होगी: गोदारा
जिला प्रभारी पूसाराम गोदारा ने कहा, ‘जिस गांधी परिवार ने आजादी के आंदोलन में अपना सर्वस्व न्यौछावर किया, उसे आज ईडी और सीबीआई के जरिए डराने की कोशिश की जा रही है।’ उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल और सोनिया गांधी लगातार देश के ज्वलंत मुद्दों, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार पर सरकार से जवाब मांग रहे हैं और इसी असहजता में भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है।
दादरी बोले-भाजपा का चेहरा अब नंगा हो चुका है
जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र दादरी ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब तक 193 विपक्षी नेताओं पर ईडी ने कार्रवाई की है, लेकिन उनमें से ज्यादातर को बाद में भाजपा में शामिल कर पाक-साफ बता दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री कार्यालय तक में दलाली हो रही है और विपक्षी नेताओं पर दबाव डालने का काम एजेंसियों के जरिए करवाया जा रहा है।
नेशनल हेराल्ड केवल एक अखबार नहीं, आजादी की आवाज था
पीसीसी सदस्य भूपेंद्र चौधरी, प्रेमराज नायक, सोहन ढिल, और अन्य नेताओं ने कहा कि नेशनल हेराल्ड अखबार कोई साधारण संस्थान नहीं था, यह तो आजादी की लड़ाई का मुखपत्र था। उन्होंने बताया कि यंग इंडियन नाम की नॉन-प्रॉफिट कंपनी के जरिए इसे फिर से जीवित करने का प्रयास किया गया, जिसमें कोई मुनाफा या लेनदेन शामिल नहीं था। तो फिर मनी लॉन्ड्रिंग कहां से हो गई?
फासीवाद के खिलाफ नई आजादी की लड़ाई का आह्वान
पीसीसी उपाध्यक्ष भरतराम मेघवाल, विधायक विनोद गोठवाल, जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पवन गोदारा, रामेश्वर चांवरिया और अन्य नेताओं ने कहा कि ‘देश में लोकतंत्र खतरे में है। भाजपा सरकार संवैधानिक संस्थाओं को अपना राजनीतिक हथियार बना रही है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है जब कांग्रेस फिर से आजादी की तर्ज पर नई लड़ाई लड़े और संविधान की रक्षा करे।
अश्विनी पारीक बोले-जिसका घर नहीं, उस पर घर कब्जाने का आरोप!
कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष व जिला प्रवक्ता अश्विनी पारीक ने चुटकी लेते हुए कहा कि जिस राहुल गांधी के पास खुद का घर नहीं है, उस पर जमीन कब्जाने का आरोप लगाना हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के दिग्गजों ने आनंद भवन और स्वराज भवन को देश को समर्पित किया है, और भाजपा झूठ फैलाकर जनता का ध्यान असल मुद्दों से भटका रही है।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *