भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
जिला मुख्यालय और आसपास के गांवों में बिना मान्यता के चल रहे प्ले स्कूल व कोचिंग सेंटर पर कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन दिया। जिला महासचिव भारतभूषण कौशिक, मलकीत सिंह मान, आरके त्यागी, दीपक कश्यप, लोकेश शर्मा, राजेश वर्मा, प्रवीण वर्मा, सुरेंद्र नागपाल, हरजिंदर सिंह व विजय सिंह चौहान आदि ने जिला शिक्षा अधिकारी को बताया कि हनुमानगढ़ व ग्रामीण क्षेत्र में प्ले स्कूल एवं कोचिंग इंस्टिट्यूट बेरोक टोक चल रहे हैं। बगैर मान्यता के संस्थान चला रहे ये संचालक फीस के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं। इनके पास किसी भी तरीके की मान्यता नहीं है जबकि बिना मान्यता के पांचवी तक कक्षाएं लगाए जा रहे हैं। उनके द्वारा डमी प्रवेश कक्षा छठी से 12वीं तक दिलाए जाते हैं। किसी भी प्रकार का कोई हादसा होता है तो इसमें कौन जिम्मेदार होगा?