पद्म विभूषण अवार्डी देवेंद्र झाझड़िया ने हनुमानगढ़ को लेकर कह दी ये बात

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
पद्म विभूषण देवेंद्र झाझड़िया 4 अक्टूबर को हनुमानगढ़ पहुंचे। टाउन के राधा स्वामी डेरे के निकट मां करणी कॉलोनी में झाझड़ियां का भव्य स्वागत किया गया। रामचंद्र चबरवाल ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय पैरा ओलंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया का अभिनंदन किया गया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर नगर परिषद सभापति सुमित रणवा, अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, अर्जुन अवार्डी संदीप मान, अंतर्राष्ट्रीय कोच बसंत सिंह मान, ओलंपिक खिलाड़ी विक्रम सिंह मान का भी सम्मान किया गया। अमित स्वामी रामचंद्र, इंद्राज, भागीरथ स्वामी, अभिनव, सुरेंद्र देग ने अतिथियों सहित देवेंद्र झाझड़िया का शाल उढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
पद्म विभूषण अवार्डी देवेंद्र झाझड़िया ने कहा-ःहनुमानगढ़ की धरती से मुझे बहुत ही लगाव है। आज मैं जो कुछ भी हूं इस पावन धरती की वजह से हूं। मैंने एनएमपीजी कॉलेज में अपना कॅरियर प्रारंभ किया, इसी की वजह से मैं अर्जुन अवार्ड, पद्म विभूषण व अन्य जो भी पदक मैंने जीते हैं वह हनुमानगढ़ की ही देन है।’ अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने कहा-‘देवेंद्र भाई साहब ने बहुत ही ऊंची बुलंदियों को छुआ है। उनके सानिध्य में हमने भी उनसे बहुत कुछ सीखा है।’ रामचंद्र ने सभी का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *