


भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ टाउन स्थित केजी पब्लिक सेकेंडरी स्कूल की ओर से सेंट्रल पार्क में ‘एक पेड़ मां के नाम’ कार्यक्रम हुआ। इसमें विद्यार्थी अपनी मां के साथ शामिल हुए। कार्यक्रम के तहत सेंट्रल पार्क में विभिन्न किस्म के पौधों नीम, आम, जामुन, बेलपत्र, पीपल व अन्य औषधीय पौधे लगाए गए। टिब्बी के एसडीएम सत्यनारायण सुथार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कडे़ला, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जितेंद्र बठला, पूर्व पार्षद शेर सिंह ढिल्लों, भूपेंद्र नेहरा, लॉयंस क्लब जोन चेयरपर्सन भारतेंदु सैनी, लायंस क्लब अध्यक्ष रामनिवास मांडण, साइकलिंग क्लब के अध्यक्ष कृष्ण कुमार जांगिड़, व्याख्याता पारस सुथार, मैनेजिंग डायरेक्टर डिंपल सुथार, संस्था प्रधान अशोक सुथार, स्टाफ हरविंदर सिंह राधा खत्री, प्रवीण सुखीजा, मोनिका, नीतू रानी, दुर्गेश सोनी, सलीम खान, राकेश व श्रवण आदि ने पौधरोपण में अपना योगदान दिया।
एसडीएम सत्यनारायण सुथार ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाए गए पौधरोपण अभियान के तहत के जी पब्लिक स्कूल द्वारा सराहनीय कार्य किया गया अन्य विद्यालयों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए।
मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पन्नालाल कडे़ला ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान में के जी पब्लिक स्कूल का जुड़ना अभियान को गति दे रहा है। अधिक से अधिक विद्यालय पौधारोपण कर पीएसपी पोर्टल एवं हरित पाठशाला पोर्टल पर भी दर्ज करें। जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक जितेंद्र बठला ने आस-पड़ोस के लोगों को भी जागरूक करने पर जोर दिया ताकि पर्यावरण के प्रति लोग जागरूक हो सकें।
मैनेजिंग डायरेक्टर डिंपल सुथार ने कहाकि जिला प्रशासन ‘एक पेड़ मां के नाम’ एवं हरियाळो राजस्थान की जो मुहिम चला रहा है, उससे प्रत्येक परिवार को जुड़ना चाहिए। इसी उद्देश्य से आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था प्रधान अशोक सुथार ने कहा कि संस्था द्वारा समय-समय पर प्रशासन द्वारा निर्देशित कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी मां के साथ पौधारोपण किया, बच्चे जब भी अपनी मां के साथ सेंट्रल पार्क आएंगे, अपने हाथ से लगे पौधे की सार संभाल करेंगे व गर्व की अनुभूति करेंगे। अशोक सुथार ने भरोसा दिलाया कि संस्था भविष्य में भी पौधारोपण अभियान जारी रखेगी।
