पॉलिटेक्निक कॉलेज प्राचार्य पद से रिटायर होने पर आनंद जैन ने बताईं अपनी उपलब्धियां, जानिए… क्या ?

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से प्राचार्य के पद से आनंद जैन सेवानिवृत्त हो गए। कॉलेज के साथी शिक्षकों, पूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं ने उनके समर्पण और सेवाओं की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सम्मान समारोह में वक्ताओं ने उनके कार्यकाल के दौरान किए गए उत्कृष्ट कार्यों, शिक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता, सकारात्मक वातावरण के निर्माण और छात्र-छात्राओं के भविष्य को सँवारने में उनके योगदान को सराहा। आनंद जैन ने अपने 35 वर्षों के सेवाकाल में साथ देने वाले सम्मानित वरिष्ठों और सहकर्मियों को स्नेहपूर्वक याद किया। उन्होंने अटूट समर्थन, सहयोग, और मित्रता के लिए अपने सभी साथी शिक्षकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। गर्व के साथ कहा कि उन्होंने प्रेरणादायक टीम के साथ मिलकर विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों में अनगिनत छात्रों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने का काम किया है। उनके लिए ईमानदार, ऊर्जावान, और जिज्ञासु छात्रों का मार्गदर्शन करना और उन्हें शिक्षित करना जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। इन छात्रों की शिक्षा, विकास और सफलता का साक्षी बनना उनके करियर का सबसे संतोषजनक और प्रेरणादायक पहलू रहा है। आनंद जैन ने कहाकि वे अपनी दादी को समर्पित एक निजी संस्थान, श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक से जुड़ने जा रहे हैं, जहाँ वे अपने शिक्षा के प्रति जुनून और युवा मस्तिष्कों को आकार देने की प्रतिबद्धता के साथ कार्य करेंगे।


सेवानिवृत्ति के बाद आनंद जैन का उनके आवास पर परिवारजनों ने ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया और मंगल आरती का आयोजन किया। आनंद जैन ने अपने पिता आर.के. जैन और माता झमकू देवी सहित अन्य वरिष्ठ परिवार जनों से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी हेमलता जैन भी उनके साथ रहीं। बाद में शहर के गणमान्य नागरिकों, परिवार जनों, और मित्रों ने आनंद जैन को सम्मानित किया और जलपान का आयोजन भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *