




भटनेर पोस्ट एजुकेशन डेस्क.
कक्षा 12वीं व 10 वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही हनुमानगढ़ के एनपीएस स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। रिजल्ट की घोषणा के साथ ही विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर सफलता का जश्न मनाया। टॉपर विद्यार्थियों ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से विद्यालय और अपने अभिभावकों का नाम रोशन किया। जैसे ही परिणाम आया, स्कूल परिसर में जश्न का माहौल बन गया। विद्यार्थियों ने नाच-गाकर अपनी सफलता का उत्सव मनाया। स्कूल के निदेशक अजय कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया, प्रिंसिपल जसविंदर सोढ़ी सहित समस्त स्टाफ ने टॉपर विद्यार्थियों का माला पहनाकर स्वागत किया और उन्हें मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

विद्यालय निदेशक अजय कुमार गर्ग ने कहा कि एनपीएस स्कूल का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना नहीं है, बल्कि बच्चों को व्यवहारिक जीवन के लिए तैयार करना भी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय हमेशा विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों, अनुशासन और व्यवहारिक ज्ञान से समृद्ध करने की दिशा में कार्यरत रहता है। कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया ने कहा कि विद्यालय विद्यार्थियों को अनुशासन और समर्पण का पाठ पढ़ाता है, जिससे वे जीवन में ऊँचाइयों को छू सकें। उन्होंने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है।

प्रिंसिपल जसविंदर सोढ़ी ने परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए बताया कि 12वीं आर्ट्स वर्ग में अंजलि और आरुषि ने 97 फीसद अंक प्राप्त किए हैं। इनके अलावा अभिषेक, असतमन, मनमीत, भूमिका ने 93 फीसद, खुशबू ने 92 फीसद, कर्मवीर ने 91फीसद, चंद्राक ने 90 फीसद, अनिता और राजीव वर्मा ने 89फीसद तथा आरुषि ने 85 फीसद अंक हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है।
वहीं, कॉमर्स वर्ग में नमनदीप सिंह ने 91 फीसद, रुखसार ने 90फीसद और नमन ने 86 फीसद अंक प्राप्त किए। इन विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का ही परिणाम है कि विद्यालय को लगातार बेहतर परिणाम मिल रहे हैं। कक्षा 10 वीं परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। जिसमें न्यूनिका कामरा ने 98.2 प्रतिशत, राधिका ने 95.8, निकुंज ने 94.8 प्रतिशत, हरलीन ने 93.8 प्रतिशत, युवराज ने 92.8 प्रतिशत, सरबजीत ने 92.4प्रतिशत, अभिलाषा ने 92 प्रतिशत, मानवी ने 91.6 प्रतिशत, इशांत ने 91.6 प्रतिशत, विकास ने 88.8 प्रतिशत, साक्षी ने 88.2 प्रतिशत, अमन ने 96.8 प्रतिशत, अंतवीर ने 86.6 प्रतिशत, यशिका ने 85.4 प्रतिशत, हर्षवर्द्धन ने 85.2 प्रतिशत, गौरव कुमार 85.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। विद्यालय प्रबंधन ने सभी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और आशा जताई कि आने वाले वर्षों में भी विद्यालय के विद्यार्थी इसी प्रकार सफलता की नई ऊंचाइयों को छूते रहेंगे।


