भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
हनुमानगढ़ सहित राज्य की 49 निकाय संस्थाओं में प्रशासक नियुक्त कर दिए गए हैं। इसके बाद चुनाव को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। लेकिन मौजूदा राजनीतिक हालात में एक बार फिर चुनाव को लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही है। उच्चपदस्थ सूत्रों के मुताबिक, राज्य सरकार ‘वन स्टेट-वन इलेक्शन’ बिल लाने की तैयारी में थी लेकिन अब तक प्रोसेस पटरी पर नहीं है। ऐसे में इसमें वक्त लग सकता है। फिर केंद्र सरकार भी ‘वन नेशन-वन इलेक्शन’ के मसले पर बैकफुट पर आ गई है। ऐसे में राजस्थान में भी ‘वन स्टेट-वन इलेक्शन’ की संभावनाएं खत्म होती नजर आ रही है।
सूत्र बताते हैं, राज्य सरकार उप चुनाव में सात में से पांच सीटें जीतकर उत्साहित है। बीजेपी इस जीत को भुनाने में जुटी है। ऐसे में माना जा रहा है कि मार्च से मई के बीच चुनाव करवाने का फैसला हो। हालांकि अधिकृत रूप से अभी इस मसले पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। माना जा रहा है कि कैबिनेट की अगली बैठक में इस मसले पर निर्णय होगा।