भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
राष्ट्रीय युवा दिवस पर हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा गांधीकी प्रतिमा के पास नागरिक सुरक्षा मंच के सचिव आशीष गौतम सहित युवाओं ने आधिकारिक रूप से नशे के खिलाफ इस अनूठे अभियान की शुरुआत की। आशीष गौतम ‘भटनेर पोस्ट’ से बोले-‘हनुमानगढ़ जिले में बढ़ता नशा रोज नए परिवारों की बलि ले रहा है जिसे हर हाल में रोकना पूरे समाज की जिम्मेदारी है। हम और हमारा संगठन अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाने के लिए आगे आए हैं और जिले के सभी नागरिक भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए इस मुहिम में हमारा साथ देने के लिए आगे आएं। हमारी सबसे बड़ी मांग सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों की जल्दी से जल्दी स्थापना हो। पिछले साल की तरह यह केवल बजट घोषणा बनकर ना रह जाए, इसके लिए जगह निर्धारित की जाए और संबंधित विभाग को इसकी देखरेख सौंपी जाए।’
उधर, पहले दिन मुस्लिम महासभा हनुमानगढ़ के जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन के नेतृत्व में अभियान को समर्थद दिया गया। इस मौके पर मंच के एडवोकेट हनीश ग्रोवर, चरणजीत सिंह, गौरव मनुजा, रवि शर्मा, राहुल पाण्डे, राजेश गोयल, निखिल सिंह शेखावत, गौरव सोनी, पवन कुमार, मुनाफ खान, इमरान गुर्जर, नासिर खान, असरफ जोइया, सोहैल खान,आमिर खान, मशूक खान, हाजी साजिद, जिया उल्लक आदि मौजूद थे।
मुस्लिम महासभा के जिलाध्यक्ष सद्दाम हुसैन कहते हैं, ‘आशीष गौतम द्वारा कई महीनो से लड़ी जा रही नशे के खिलाफ लड़ाई धीरे-धीरे रंग लाने लगी है। पिछले साल इनके द्वारा चलाई गई नशा विरोधी मुहिम के परिणाम स्वरूप राजस्थान सरकार ने सरकारी नशा मुक्ति केंद्रों की घोषणा 2023 के बजट में कर दी थी। जिस पर कोई काम अभी तक नहीं हुआ है, हम आज इनके द्वारा चलाई गई मुहिम को समर्थन देते हैं और इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर आशीष गौतम के साथ खड़े होने की प्रतिज्ञा लेते हैं।’