एक्सईएन सुभाष बंसल की कार्यशैली पर सभापति सुमित रणवां ने क्या कहा ?

भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
नगरपरिषद में लंबे समय तक सेवाएं देने के बाद आज यानी 31 जनवरी को एक्सईएन सुभाष बंसल राजकीय सेवा से निवृत हो गए। नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, कार्यवाहक आयुक्त सुनीता चौधरी व लेखाधिकारी पवन कौशिक आदि ने सुभाष बंसल का अभिनंदन किया। माला पहनाकर साफा बांधा और उनकी व्यवहार कुशलता की सराहना की गई।
सभापति सुमित रणवां ने कहाकि एक्सईएन सुभाष बंसल ने शहर के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जेईएन से एक्सईएन की जिम्मेदारी को इन्होंने ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभाई। शहर के सौंदर्यकरण, निर्माण और संबंधित मसलों पर बंसल ने हमेशा सराहनीय योगदान दिया। सुभाष बंसल का कार्यकाल ऐतिहासिक माना जाएगा। बाकी अधिकारियों को भी इनकी कार्यप्रणाली से सीखने की जरूरत है।
कार्यवाहक आयुक्त व जिला परिषद की सीईओ सुनीता चौधरी ने कहाकि अच्छे अधिकारियों की हमेशा कद्र होती है। एक बार लग सकता है कि इनका निर्णय गलत है लेकिन जब जनता को उसका फायदा मिलता है तो अधिकारी की कार्यशैली व उसके योगदान का पता चलता है।
लेखाधिकारी देवेंद्र कौशिक ने कहाकि आज दो कर्मचारी महेंद्र सिंह व राजकुमार भी सेवानिवृत हुए हैं। अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल की 39 वर्ष 3 महीने की राजकीय सेवा पूरी करने पर सेवानिवृत्ति हुई। बंसल ने राजकीय सेवाओं में सदैव अपने कार्य के प्रति लगनशील एवं ईमानदारी से कार्य किया है। इनको कई बार जिला स्तर पर इनके उत्कृष्ट कार्याे के लिए सम्मानित भी किया गया है। यह सदैव अपने सीनियर और जूनियर अधिकारियों के साथ मिलजुल कर कार्य करने की कुशलता में निपुण रहे। इस मौके पर सुभाष बंसल के परिवारजनों, कर्मचारियों, अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने माला पहनकर स्वागत किया व सभापतिएवं अधिकारियों द्वारा उन्हें शाल उढ़ाकर कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *