




भटनेर पोस्ट डेस्क.
भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन नबीन के चयन पर हनुमानगढ़ में भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर खुशी जाहिर की। पूरे कार्यालय परिसर में जश्न का माहौल रहा और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को बधाई दी। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, भाजपा नेता अमित चौधरी, जिला महामंत्री प्रदीप ऐरी, जिला प्रवक्ता आशीष पारीक, जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण तायल, सोशल मीडिया प्रभारी प्रवीण कटारिया, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अपारजोत सिंह बराड़, अनिल थोरी, सुधीर बलिहारा सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने एकजुट होकर नितिन नबीन के नेतृत्व में पार्टी को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई।

जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू ने कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि नितिन नबीन का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना संगठन के लिए एक सकारात्मक कदम है। उनके नेतृत्व में पार्टी संगठनात्मक रूप से और अधिक सशक्त होगा तथा कार्यकर्ताओं को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा अनुशासन, संगठन और राष्ट्रहित को सर्वाेपरि रखकर कार्य करती आई है और नया नेतृत्व इस परंपरा को और आगे बढ़ाएगा।

भाजपा नेता अमित चौधरी ने कहा कि नितिन नबीन का अनुभव और संगठनात्मक क्षमता पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके नेतृत्व में पार्टी जनसेवा और राष्ट्र निर्माण के अपने संकल्पों को और अधिक मजबूती से आगे बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि यह निर्णय कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ाने वाला है और आगामी समय में इसका सकारात्मक प्रभाव संगठन पर देखने को मिलेगा।

भाजपा जिला प्रवक्ता आशीष पारीक ने कहा कि नितिन नबीन के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी देशभर में संगठन को और मजबूत करेगी तथा आमजन के हित में कार्य करते हुए राष्ट्र को विकास की नई दिशा देगी। कार्यक्रम का समापन मिठाइयां बांटकर और एक-दूसरे को शुभकामनाएं देकर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान अभिजीत सोनी, रिपुदमन बराड़, चमकदीप सिंह, विपुल, लक्की बेनीवाल, अनिल सहू, अखिल गोदारा, अंकित शेखावत, धीरज, नवनीत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर खुशी का इजहार किया और पार्टी नेतृत्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।






