




भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राजस्थान विधानसभा में विधायक गणेशराज बंसल ने हनुमानगढ़ जिले के कैंचियां में 400 केवी ग्रिड सब-स्टेशन (जी.एस.एस.) के निर्माण में हो रही देरी को लेकर नियम 50 के तहत स्थगन प्रस्ताव प्रस्तुत किया। उन्होंने सरकार से पूछा कि आखिर इतनी महत्वपूर्ण परियोजना को अब तक शुरू क्यों नहीं किया गया। विधायक बंसल ने बताया कि इस परियोजना को 15 मार्च 2022 को स्वीकृति दी गई थी, और इसके लिए 36.193 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण 9 जून 2023 को पूरा हो गया था। लेकिन इसके बावजूद, अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि इस परियोजना का टेंडर (निविदा) आमंत्रण भी काफी देरी से, 29 फरवरी 2024 को किया गया, जबकि इसे बहुत पहले पूरा हो जाना चाहिए था।
क्षेत्र में विद्युत संकट की संभावना
विधायक बंसल ने चिंता जताई कि हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले में बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए इस ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण अत्यंत आवश्यक है। अगर जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ, तो आने वाले वर्षों में क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।
विधायक ने सरकार से मांगी स्पष्ट जवाबदेही
गणेशराज बंसल ने विधानसभा में सरकार से इस परियोजना में हुई देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने और निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि जनता की सुविधाओं से जुड़ी परियोजनाओं में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
क्या कहती है सरकार?
इस मुद्दे पर सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन विधायक की मांग के बाद संभावना है कि जल्द ही इस परियोजना को लेकर सरकार कोई ठोस कदम उठाएगी। क्षेत्र की जनता भी इस ग्रिड के जल्द से जल्द शुरू होने की उम्मीद कर रही है, जिससे उन्हें बेहतर और निर्बाध विद्युत आपूर्ति मिल सके।


