






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राजस्थान में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात बदल दिए हैं। कोटा, बूंदी और सवाई माधोपुर जैसे जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिल रही है। अब उत्तर-पश्चिमी राजस्थान यानी हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों पर मौसम विभाग की खास नजर है।

जयपुर केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार से अगले 48 घंटे तक श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि कई स्थानों पर तेज हवाओं के साथ भारी बरसात हो सकती है, जिससे खेतों और निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना है।

बीते 24 घंटे में प्रदेश के नागौर, सिरोही और जालोर में रिकॉर्ड तोड़ वर्षा दर्ज की गई, वहीं उत्तरी जिलों में भी बादलों का डेरा बना रहा। अब ट्रफ लाइन बीकानेर होते हुए बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है, जिसके चलते हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बारिश का दौर अगले दो से तीन दिन तक जारी रहने की संभावना जताई गई है।

खरीफ की फसलों के बीच इस बारिश को किसान वरदान और संकट, दोनों रूपों में देख रहे हैं। मूंगफली, ग्वार और कपास की फसलों को बारिश से फायदा हो सकता है, लेकिन अगर बरसात का दबाव ज्यादा रहा तो खेतों में जलभराव से नुकसान भी संभव है। प्रशासन ने निचले इलाकों और ड्रेनेज सिस्टम की निगरानी तेज कर दी है, वहीं आपदा प्रबंधन दलों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

जयपुर समेत कई जिलों में स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। मौसम विभाग का मानना है कि 27 अगस्त तक इन दोनों जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई जगहों पर तेज बरसात का सिलसिला जारी रहेगा। ऐसे में अगले 48 घंटे इन जिलों के लिए अहम साबित हो सकते हैं।



