



भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
चिल्ड्रन्स डे का दिन वैसे भी बच्चों के लिए खुशी और उमंग लेकर आता है, लेकिन टाइम्स पब्लिक स्कूल हनुमानगढ़ के कुछ भाग्यशाली छात्रों के लिए यह दिन जीवनभर का ख़ज़ाना बन गया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात, यह सिर्फ एक औपचारिक भेंट नहीं थी, बल्कि बच्चों की कल्पनाओं, सपनों और आत्मविश्वास में नई ऊर्जा भर देने वाला अनुभव था। इस मुलाकात ने स्कूल के छात्रों और उनके अभिभावकों के मन में गर्व की ऐसी लहर दौड़ाई, जो लंबे समय तक नहीं थमने वाली।

टाइम्स पब्लिक स्कूल का यह क्षण केवल एक उपलब्धि नहीं, बल्कि शिक्षा और संस्कारों की उस सतत यात्रा का प्रमाण बन गया, जिसे विद्यालय वर्षों से संवारता आ रहा है। राष्ट्रपति जैसे उच्च पद पर आसीन देश की प्रथम नागरिक से सीधे मिलना, बच्चों के लिए वह सौभाग्य है जो बहुत कम लोगों को हासिल होता है। बाल दिवस के मौके पर मिला यह अवसर अपने आप में राष्ट्रीय सम्मान की तरह दर्ज किया गया।

विद्यालय प्रबंध समिति के चेयरमैन सागर माल लड्डा इस गौरवशाली पल को लेकर स्वाभाविक रूप से बेहद उत्साहित दिखाई दिए। उन्होंने विद्यालय परिवार के हर सदस्य को बधाई देते हुए स्पष्ट कहा कि ऐसे अवसर न सिर्फ बच्चों के आत्मविश्वास को ऊँचा उठाते हैं, बल्कि उनके भीतर राष्ट्रसेवा, अनुशासन और बड़े सपने देखने की भावना को भी मजबूत करते हैं। शिक्षा केवल पुस्तकों में सीमित नहीं रहती; ऐसे अनुभव बच्चों के दृष्टिकोण का विस्तार करते हैं और उन्हें जीवन के बड़े मंच के लिए तैयार करते हैं।

इस विशेष प्रतिनिधिमंडल में विद्यालय के डायरेक्टर गोपाल किशन लड्डा तथा प्रिंसिपल नेहा शर्मा भी उपस्थित रहीं। दोनों ने छात्रों को राष्ट्रपति से मुलाकात जैसे अनमोल अवसर का महत्व समझाया। उन्होंने कहा, ‘ऐसे पल बच्चों की सोच में नई दिशा जोड़ते हैं। यह अनुभव उनके जीवनभर के आत्मविश्वास का आधार बनेगा। जब बच्चे भारत की राष्ट्रपति से आमने-सामने संवाद करते हैं, तो उनसे बड़ा प्रोत्साहन और क्या हो सकता है?’

इस प्रतिनिधिमंडल में शामिल छात्र-छात्राएँ रितिका, रुपिंदर, यश लड्डा और जैविका विद्यालय के लिए मानो सितारे बनकर लौटे। इन बच्चों ने राष्ट्रपति के सामने अपने विचार रखे, अपनी जिज्ञासाएँ साझा कीं, और बदले में मिली प्रेरणा उनके भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण मोड़ का काम करेगी। बच्चों ने इस मुलाकात के दौरान बाल दिवस के महत्व, शिक्षा की भूमिका और अपने सपनों को लेकर दिलचस्प बातें रखीं। राष्ट्रपति द्वारा उन्हें दिए गए प्रोत्साहनपूर्ण शब्द उनके लिए जीवनभर की पूँजी हैं।

विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि को टाइम्स पब्लिक स्कूल के लिए एक ऐतिहासिक मील का पत्थर बताया। प्रबंधन का कहना है कि विद्यालय हमेशा से बच्चों के समग्र विकास, व्यक्तित्व निर्माण और उनके सपनों को पंख देने के लिए ऐसे अवसर उपलब्ध कराने में विश्वास रखता आया है। यह मुलाकात उसी सोच का एक शानदार विस्तार थी। यह बात भी उल्लेखनीय है कि एक स्कूल का प्रतिनिधिमंडल देश की राष्ट्रपति से सीधे मुलाकात करे, यह अपने आप में स्कूल की प्रतिष्ठा और शिक्षा के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह उपलब्धि न सिर्फ छात्रों के लिए प्रेरणा की रोशनी है, बल्कि हर शिक्षक की मेहनत का प्रमाण भी।
बाल दिवस के मौके पर मिला यह अनोखा अनुभव छात्रों के लिए एक ऐसा अध्याय है, जिसे वे आगे चलकर गर्व से याद करेंगे। यह मुलाकात उन्हें बताएगी कि सपने चाहे जितने बड़े हों, दृढ़ निश्चय और सही दिशा मिलने पर वे बिल्कुल साकार हो सकते हैं। टाइम्स पब्लिक स्कूल के छात्रों के लिए यह बाल दिवस साधारण नहीं, असाधारण बन गया। आगे की यात्रा में यह पल उनकी ऊर्जा, साहस और सीख का अनमोल स्रोत रहेगा।


