विधायक गणेशराज ने किया हनुमानगढ़ में एलजी एक्सक्लूसिव शॉप का शुभारंभ

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
देश के किसी कोने में चले जाइए, एलजी कंपनी के इलेक्ट्रोनिक प्रोडक्ट आपको जरूर मिल जाएंगे। अच्छी बात है कि दीपावली पर हनुमानगढ़ जंक्शन में भी एलजी कंपनी का शोरूम शुरू हो गया है। बॉम्बे हॉस्पीटल के पास टाउन रोड पर एलजी एक्सक्लूसिव शॉप के नाम से शोरूम का शुभारंभ विधायक गणेशराज बंसल ने किया। शोरूम के संचालक सचिन कौशिक ने बताया कि अब उपभोक्ताओं को एलजी कंपनी से संबंधित आइटम के लिए कहीं पर भटकना नहीं पड़ेगा। एक ही छत के नीचे सभी आइटम्स रियायती दर पर उपलब्ध होंगे।


विधायक गणेशराज बंसल ने कहाकि यह अच्छी बात है कि अब हनुमानगढ़ में नामी कंपनियों के शोरूम खुल रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को वाजिब रेट पर विश्वसनीय उत्पाद मिलेंगे। उन्होंने एलजी एक्सक्लूसिव शॉप खोलने के लिए सचिन कौशिक को बधाई और शुभकामनाएं दीं।


इस मौके पर वरिष्ठ नेता महेंद सिंह गहलोत, जिला अहिंसा बोर्ड के सह संयोजक तरुण विजय, भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय, अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, हरि चारण, विशाल मुदगिल, पार्षद गुरदीप चहल, कांग्रेस सेवा दल के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष अश्वनी पारीक, कर्मचारी नेता भवानी शंकर शर्मा आदि मौजूद थे।
एलजी कंपनी के सेल्स ऑफिसर सुरेंद्र सिंह और सर्विस ऑफिसर आनंदपाल सिंह ने बताया कि उपभोक्ताओं की संतुष्टि ही कंपनी का प्रमुख थॉट है। इसमें किसी तरह का समझौता नहीं किया जाता है। सचिन कौशिक कुशल व्यवसायी हैं। हर्ष अलायंस सर्विसेज के माध्यम से लंबे अरसे से उपभोक्ताओं के साथ जुड़े हुए हैं। अब वे एलजी कंपनी के वितरक बने हैं, इससे उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी।
सचिन कौशिक ने बताया कि एलजी कंपनी के प्रोडक्ट दुनिया भर में बिकते हैं। शायद ही कोई देश ऐसा हो जहां आपको एलजी के प्रोडक्ट न दिखें। एलजी ने समय के साथ चलते हुए अपनी कई सब्सिडरी कंपनियां भी बनाईं। एलजी इलेक्ट्रानिक्स के बैनर तले वाशिंग मशीन, टीवी, फ्रीज सहित अन्य उपयोगी उत्पाद तैयार किए जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *