मदान इंटरनेशनल स्कूल में ‘स्टॉप बुलिंग पर सेमिनार, क्या बोलीं एएसपी नीलम चौधरी ?

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित मदान इंटरनेशनल स्कूल में ‘स्टाप बुलिंग’ विषय पर सेमिनार हुआ। मुख्य वक्ता एएसपी नीलम चौधरी ने बच्चों के साथ बुलिंग विषय पर अपने विचार साझा किए तथा बच्चों को बुलिंग से होने वाले नुकसान समझाए। उन्होंने बताया की बुलिंग किस प्रकार एक बच्चे के अवसाद, चिंता, तनाव, क्रोध एवं असहायता का कारण बन जाता है। अतः इससे बचने के लिए बच्चों को ऐसी स्थिति उत्पन्न होने पर अपने माता-पिता, विद्यालय प्रबंधन आदि से बात करनी चाहिए व इससे बचने का प्रयास करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने बच्चों को जीवन के विभिन्न पहलुओं एवं कामयाबी प्राप्त करने के जीवन सूत्रों के बारे में बताया। जैसे अपने आप को पहचानना, दूसरों के प्रति कृतज्ञ होना, अवसरों का लाभ उठाना, आगे बढ़ते रहना अपने सपनों को पूरा करने का प्रयास करना और साथ ही जिंदगी में जोखिम लेना। उन्होंने खेल, योगा तथा मेडिटेशन आदि से किस प्रकार हम जीवन के उच्च स्तर को प्राप्त कर सकते हैं, इसके बारे में भी बात की।
प्रिंसिपल भावना मित्तल ने बच्चों कों बताया कि जो बच्चे बुलिंग करते हैं वह आगे जाकर इस प्रवृत्ति के कारण आपराधिक प्रवृत्ति के शिकार भी हो सकते हैं। साथ ही बुलिंग के शिकार बच्चों का जीवन बहुत ही दुष्कर तथा कठिन हो जाता है। इसलिए सभी बच्चे मिलकर बुलिंग के खिलाफ आवाज उठाएं व प्रभावित बच्चे का साथ देकर उसका मनोबल बढाएं ।

image description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *