हनुमानगढ़ में बढ़ेगा लॉयनवाद, जानिए… कैसे ?

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
लायंस क्लब इंटरनेशनल (प्रांत 3233 ई-1) के रीजन चेयरमैन शिवशंकर खड़गावत की ओर से हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर हुए कार्यक्रम में एडिशनल प्रांतपाल एमजेएफ नरेंद्र चांगिया, रीजन चेयरमैन नरेंद्र भठेजा व रीजन चेयरमैन कमल कुक्कड़ की नियुक्ति पर गर्मजोशी से अभिनन्दन किया गया। प्रांतपाल पीएमजेएफ लायन सुनील अरोड़ा का इन नियुक्तियों के लिए आभार व्यक्त किया। फैलोशिप का उदाहरण पेश करते हुए मैत्रीभाव से चागिंया का अभिनन्दन करते हुए उन्होंने नये सत्र में सामाजिक सेवा कार्य और अधिक करने की बात कही। प्रांतीय जनसंपर्क अधिकारी आशीष अरोड़ा के अनुसार पूर्व रीजन चेयरमैन एमजेएफ प्रमोद खारीवाल ने अतिथियों का स्वागत किया।


एमजेएफ शिवशंकर खड़गावत ने इस दौरान दस लायंस सदस्यों को एमजेएफ बनने की सहमति प्रदान की। खड़गावत ने कहाकि लॉयनवाद को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। अधिकाधिक संगठन बनाने और सदस्यों को जोड़ने पर काम किया जा रहा है। सभी संगठन बेहतर काम कर रहे है। रीजन सचिव लायन दिनेश गुप्ता ने दो नये क्लब और पाँच एमजेएफ बनाने की सहमति दी, रीजन चेयरमैन नरेन्द्र भठेजा ने सेवा के साथ आपसी सद्भाव बढाने की बात कही। रीजन चेयरमैन कमल कुक्कड़ ने पीड़ित मानव की सेवा को सच्चा लॉयनवाद बताया। मंच संचालन जीएमटी कॉर्डिनेटर केवल सचदेवा व नरेश मेहन ने किया। इस अवसर पर प्रांतीय पीआरओ आशीष अरोड़ा, जोन चेयरमैन एमजेएफ सतपाल गुप्ता, हरीश उपनेजा, श्याम सिंगला, राजेश जैन, कमलजीत सैनी, श्याम रामावत सहित अनेक लॉयन लीडर मौजूद रहे।


लायन चागिंया ने कहा दस लायन सदस्यो द्वारा एमजेएफ बनने की सहमति प्रदान कर हनुमानगढ के लॉयन साथियों ने अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। चांगिया ने हर्ष वयक्त करते हुए कहा कि हम सब मिलकर इसी तरह मैत्रीभाव से प्रान्त को नई उंचाईयों पर ले जाएंगे। चांगिया ने अनेक लायन सदस्यों को इंटरनेशनल पिन से सम्मानित किया। रीजन एडमिस्टेटर एमजेएफ प्रमोद खारीवाल ने उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा पूरे प्रान्त में हमें पीड़ित मानवता की सेवा के साथ-साथ आपसी सद्भाव का सन्देश देकर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करना है। क्लब सचिव दीपक सिंगला, क्लब प्रशासनिक अधिकारी अशोक नारंग व साहिल फतेहगढिया, सुनील बत्रा, कमलजीत सैनी ने गीत संगीत से लायन प्रेमियों को संगीतगान से मुंत्रमग्ध कर दिया। रीजन चेयर पर्सन शिवशंकर खड़गावत ने आभार जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *