





भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
खेलों को प्रोत्साहन और महिला खिलाड़ियों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से खेलो इंडिया अस्मिता वूशू वुमन लीग का आयोजन 28 एवं 29 अगस्त को हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में होने जा रहा है। प्रतियोगिता की तैयारियों के क्रम में 20 अगस्त को टूर्नामेंट का पोस्टर विधिवत विमोचित किया गया।

जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव, जिला पुलिस अधीक्षक हरि शंकर, वूशू संघ के संरक्षक शिव शंकर खडगावत, हेमंत गोयल, वूशू संघ के एडवोकेट राजीव चौधरी, मृगेंद्र पाल सहित हनुमानगढ़ वूशू संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में महिला खिलाड़ी मौजूद रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से इस आयोजन को महिला खिलाड़ियों की अस्मिता और आत्मविश्वास से जुड़ा कदम बताते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता जिले और प्रदेश दोनों के लिए गर्व का विषय है।

वूशू कोच शंकर सिंह नरुका ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ को बताया कि टूर्नामेंट में राजस्थान के विभिन्न जिलों से लगभग 300 महिला खिलाड़ी भाग लेंगी। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का उद्देश्य महिला खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना है, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें। वूशू जैसे मार्शल आर्ट खेल महिलाओं को आत्मरक्षा, आत्मनिर्भरता और शारीरिक सशक्तिकरण की दिशा में प्रेरित करते हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक हरि शंकर ने खिलाड़ियों को जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि वूशू केवल खेल नहीं, बल्कि आत्मरक्षा का भी सशक्त साधन है। वहीं, संरक्षक शिव शंकर खडगावत ने कहा कि हनुमानगढ़ में इतने बड़े स्तर पर महिला वूशू प्रतियोगिता का आयोजन होना गौरव की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह टूर्नामेंट जिले की महिला खिलाड़ियों को नई ऊर्जा और दिशा देगा।

हेमंत गोयल ने कहा कि यह प्रतियोगिता महिला खिलाड़ियों के लिए केवल खेल की दृष्टि से ही नहीं, बल्कि उनके आत्मसम्मान और समाज में पहचान बढ़ाने की दृष्टि से भी बेहद महत्वपूर्ण है। जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि ‘खेलो इंडिया’ अभियान केंद्र सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को खोजकर उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि महिला खिलाड़ियों का उत्साह और भागीदारी यह सिद्ध करता है कि आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं।



