एमएल शर्मा.
रंग बसंती…रन बसंती….आसमान में तिरंगा.. मां भारती के जयकारे और विश्व भर में छा गई हमारे भारत की बेटियां। जी हां, भारतीय बेटियों ने मलेशिया के कुआलालंपुर में खेले गए अंडर 19 महिला टी 20 सीरीज के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर जीत का परचम लहरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम का दाव दूसरे ही ओवर में उल्टा पड़ गया। मैच शुरू होते ही दक्षिण अफ्रीका की टीम दवाब में दिखाई दी। निक्की प्रसाद की कप्तानी में भारत की ओर से जी त्रिशा, पुरुणिका सिसोदिया, आयुषी शुक्ला व वैष्णवी शर्मा की घातक गेंदबाजी के आगे पूरी अफ्रीकी टीम 82 रन के मामूली स्कोर पर ऑल आउट हो गई। त्रिशा के 3 विकेट व 44 नाबाद रन की बदौलत भारतीय बेटियों ने 1 विकेट के नुकसान पर जीत की मंजिल हासिल कर देशभर में बसंत पंचमी की बयार को दुगुना कर दिया। यह पल हर राष्ट्रवासी के लिए गर्व करने वाला रहा।टूर्नामेंट में अजेय रही भारतीय टीम ने संतुलित खेल का प्रदर्शन किया। इससे पूर्व 2023 में भी भारत ने शैफाली वर्मा की कप्तानी में वर्ल्ड कप जीता था।हिंदुस्तानी शेरनी जी. त्रिशा को प्लेयर ऑफ द मैच व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।