जूडो में पहली बार हनुमानगढ़ को मिली यह सफलता, जानिए… क्या ?

image description

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
एशियन पेसिफिक डेफ गेम्स के लिए आयोजित ट्रायल में हनुमानगढ़ से पहली बार किसी खिलाड़ी का चयन हुआ है। बालिका मिलन मीत का चयन 10वीं एशियन पेसिफिक डेफ गेम्स के जूडो खेल हेतु हुआ है। अतिरिक्त जिला कलक्टर उम्मेदीलाल मीणा, जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह, जिला डेफ एसोशिएशन के सचिव भवानी शंकर, वुशु कोच शंकर सिंह, जूड़ो कोच अभयजीत सिंह सहित अन्य खेलप्रेमियों ने खिलाड़ी मिलन मीत का अभिनंदन किया।
जूड़ो कोच अभयजीत सिंह ने बताया कि मिलन मीत हनुमानगढ़ ही नहीं पूरे राजस्थान से चयन होने वाली एकमात्र खिलाड़ी है। मिलन मीत शुरू से ही अपने खेल के प्रति समर्पित भाव से प्रयास कर रही थी, जिसका परिणाम है कि वह पूर्व में आयोजित नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीती थी तथा 1 दिसम्बर से 08 दिसम्बर 2024 को मलेशिया में आयोजित 10वीं एशियन पेसिफिक डेफ गेम्स में भाग लेगी।
जिला खेल अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि जिला खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, हनुमानगढ़ में खिलाड़ियों की सुविधाओं के लिए संबंधित सभी उपकरण व खेल सामग्री उपलब्ध है। प्रशिक्षण केन्द्र में लगे सभी प्रशिक्षकों द्वारा खिलाड़ियों पर पूरी मेहनत की जा रही है व हमारा प्रयास है कि जिला हनुमानगढ़ के खिलाड़ियों को हर सुविधा उपलब्ध करवायें ताकि खिलाड़ी पूरे भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में हनुमानगढ़ व हमारे राज्य का नाम रोशन कर सकें। वर्तमान में जिला खेलकूद प्रशिक्षण में वुशु व जूडो हेतु एक इण्डोर स्टेडियम भी निर्माणाधीन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *