नगपरिषद से नाराज हुआ जाट समाज, जानिए… क्यों ?

image description

भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
जाट समाज समिति हनुमानगढ़ ने कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर जाट कन्या छात्रावास के साथ लगती व्यावसायिक शिक्षा केन्द्र के लिए मांगी गई भूमि पर नगरपरिषद की ओर से दीवार तोडकर बोर्ड लगाने के मामले में कार्यवाही की मांग की है। उधर, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने कहाकि नगरपरिषद नियमानुसार कार्रवाई करती है। किसी के साथ भेदभाव नहीं करती। सब कुछ नियमानुसार हो रहा है।
इस बीच, जाट समाज समिति अध्यक्ष जोतराम नोजल ने बताया कि जिला जाट समाज समिति की ओर से सर्व समाज की छात्राओं की सुविधा के लिए जाट कन्या छात्रावास का निर्माण करवाया गया है। छात्रावास वर्ष 1997 से संचालित है। छात्रावास निर्माण के दौरान ही नगरपरिषद से जाट कन्या छात्रावास से लगती 7821.14 दरगज भूमि छात्राओं हेतु व्यावसायिक शिक्षा केन्द्र हेतु चाही गई थी। उक्त भूमि उपनिवेशन विभाग द्वारा एडीएम मण्डी विकास समिति से वस्तु स्थिति की रिपोर्ट चाही गई थी। इसके बाद 12.04.2021 को पुनः निर्धारित प्रारूप में उक्त भूमि 7821.14 दरगज को डीडी संख्या 110359 दिनांक 12.04.2021 को 5000 रूपये की निर्धारित फीस अदा कर प्रार्थना पत्र पेश किया गया था। उक्त डीडी का भुगतान भी नगर परिषद हनुमानगढ़ द्वारा प्राप्त कर लिया है। उक्त पत्रावली पर नगर परिषद पर किसी तरह की कोई कार्यवाही न कर उक्त प्रस्तावित व्यावसायिक शिक्षा केन्द्र की पीछे की भूमि की उपयोगिता में वृद्धि करने की नियत से इस व्यावसायिक शिक्षा केन्द्र को चाही गई भूमि में से भविष्य में नगरपरिषद का सडक का निर्माण करने की मंशा से छात्राओं के लिए चाही गई व्यावसायिक केन्द्र को भूमि की करीब 30 वर्षों पुरानी दीवार को तोड़ा गया है। जाट समाज ने नियमानुसार वह जमीन जाट समाज को आबंटित करने की मांग की है ताकि छात्राओं की शिक्षा कार्यों में सहूलियत हो।
गौरतलब है कि नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां ने कार्रवाई को नियमाुनसार बताया है। उन्होंने कहा कि नगरपरिषद ने कोई गलत कार्य नहीं किया है। विधिसम्मत कार्यवाही की जा रही है। नगरपरिषद सभी समाज को साथ लेकर काम करती है। इसमें किसी तरह की कोताही या जानबूझकर नाइंसाफी जैसी कोई बात नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *