


भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राजधानी जयपुर के उत्तर जिले का डीसीपी कार्यालय किसी फिल्मी सेट की तरह नजर आया। अवसर था, आईपीएस राशि डोगरा डूडी के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई समारोह का और उनके उत्तराधिकारी करन शर्मा के स्वागत का। लेकिन इस सामान्य-से प्रतीत होने वाले कार्यक्रम को खास बना दिया बॉलीवुड के दो सितारों जैकी श्रॉफ और कार्तिक आर्यन ने, जो न सिर्फ अचानक जयपुर पुलिस के इस आयोजन में शामिल हुए, बल्कि पुलिस बल को भावनाओं, प्रेरणा और सम्मान से भर दिया।
कार्यक्रम में बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी ने न केवल माहौल को रोमांचित कर दिया, बल्कि पुलिसकर्मियों, आम नागरिकों और उपस्थित अधिकारियों के चेहरों पर भी खास रौनक ला दी। आईपीएस राशि डोगरा की विदाई और करन शर्मा के स्वागत समारोह में सादगी, गरिमा और आत्मीयता का जो संगम देखने को मिला, वह प्रशंसा के काबिल रहा। कार्यक्रम का भावनात्मक क्षण तब आया जब पुलिस स्टाफ और सहयोगियों ने डीसीपी राशि डोगरा को फूलों और तालियों की गूंज के बीच विदाई दी। अनेक अधिकारी मंच पर आए, जिन्होंने उनके साथ काम करने के अनुभव साझा किए। राशि डोगरा ने अपने संक्षिप्त लेकिन प्रभावी कार्यकाल में अपराध नियंत्रण, महिला सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और पुलिस जनसंपर्क को लेकर कई नवाचार किए।
उनके नेतृत्व में जयपुर उत्तर जिले में अपराध दर में गिरावट दर्ज की गई और पुलिस की जनविश्वास में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। समारोह के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा-राशि मैम ने केवल प्रशासन चलाया नहीं, उसे संवेदना से सींचा भी।

जैकी दादा का अंदाज़ और संदेश
जैकी श्रॉफ जब मंच पर पहुंचे, तो हमेशा की तरह एकदम बिंदास और देसी अंदाज़ में बोले-‘जय जवान, जय किसान, जय पुलिस!’ उन्होंने पुलिसकर्मियों के अनुशासन, जिम्मेदारी और समर्पण की जमकर सराहना की। जैकी बोले-‘जब हम चैन की नींद सोते हैं, तब ये सड़कों पर होते हैं। पुलिस को सिर्फ वर्दी मत समझो, यह विश्वास की ढाल है।’ कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बच्चों और पुलिसकर्मियों से बात की, तस्वीरें खिंचवाई और एक दोस्त की तरह सबका दिल जीत लिया।
कार्तिक आर्यन बोले-असली हीरो आप लोग हैं
युवा दिलों की धड़कन और बॉलीवुड के उभरते सुपरस्टार कार्तिक आर्यन भी इस कार्यक्रम में पूरे उत्साह से शामिल हुए। उन्होंने कहा-‘हमें जो सुरक्षा और भरोसा सड़कों पर मिलता है, उसका श्रेय उन असली हीरोज़ को जाता है जो वर्दी पहनकर हमारी सुरक्षा में लगे रहते हैं।’ कार्तिक ने आईपीएस राशि डोगरा के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उन्हें एक प्रेरणादायक महिला अधिकारी कहा और नए डीसीपी करन शर्मा को भी शुभकामनाएं दीं।
कौन हैं राशि डोगरा डूडी?
राशि डोगरा डूडी, 2012 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। अब तक के अपने 13 साल के सेवाकाल में उन्होंने विजिलेंस, सीआईडी, बाड़मेर, हनुमानगढ़ और जोधपुर जैसे जिलों में बतौर एसपी उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्हें एक कुशल प्रशासक, दृढ़ निर्णय क्षमता वाली अधिकारी और जनसमर्थन जुटाने वाली पुलिस अफसर के रूप में जाना जाता है।
