भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित जाट भवन में निवर्तमान एसपी विकास सांगवान का अभिनंदन किया गया। जाट समाज के प्रतिनिधियों ने बतौर एसपी विकास सांगवान के कार्यकाल को मुक्तकंठ से सराहा और कहाकि हनुमानगढ़ जिले को इनकी सेवा की जरूरत थी लेकिन सरकार का निर्णय सर्वोपरि होता है। जाट भवन अध्यक्ष इन्द्रपाल रणवां, सचिव अनिल थोरी, जाट समिति अध्यक्ष जोतराम नोजल, कपिल सहारण, रवि चोटिया, जगदीश ढाका, राजेन्द्र सीकर, पवन गोदारा, चन्द्रभान कुलड़िया, प्रदुम्न खिलेरी, राजेन्द्र बेनीवाल, सुनील चाहर, संजय थालोड़, रविन्द्र कुलड़िया व अजय रिवाड़ आदि ने आईपीएस विकास सांगवान को राजस्थानी साफा पहनाया, माल्यार्पण किया और स्मृति चिन्ह भेंट किए।
एसपी विकास सांगवान ने कहा-‘हनुमानगढ़ जिला बहुत खास है। यहां के लोग बेहद मिलनसार और सामाजिक हैं। इसलिए यहां से जाते वक्त खूब सारी यादें लेकर जा रहा हूं। सरकारी सेवा में अधिकारियों का कोई स्थाई ठौर नहीं होता। उन्हें इधर से उधर जाना ही पड़ता है।’ एसपी विकास सांगवान ने कहाकि हनुमानगढ़ जिले को नशा मुक्त करना बड़ी चुनौती है और इसे सिर्फ सरकारी स्तर पर नहीं बल्कि पारिवारिक और सामाजिक स्तर पर भी प्रयास करने की जरूरत है।