




भटनेर पोस्ट डेस्क
श्री अरूट महाराज की जयंती (30 मई) के पावन अवसर को समर्पित सेवा माह के अंतर्गत आज एक सराहनीय पहल देखने को मिली। नौतपा की प्रचंड गर्मी के बीच श्री अरोड़ा खत्री पंजाबी महासभा की ओर से आमजन को गर्मी से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई और जरूरतमंदों को राहत सामग्री वितरित की गई। ज्ञात हो कि नौतपा 25 मई से आरंभ होकर 2 जून तक चलेगा। यह वह समय होता है जब सूर्य अपनी तीव्रता के चरम पर होता है और रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है। इस दौरान तापमान में तेज़ी से वृद्धि होती है, जिससे मनुष्य ही नहीं, पशु-पक्षी भी प्रभावित होते हैं। बिजली की मांग बढ़ जाती है, जल स्रोतों पर दबाव बढ़ता है और गर्मी से राहत के साधनों की आवश्यकता तीव्र हो जाती है।
इसी कड़ी में श्री अरोड़ा खत्री पंजाबी महासभा द्वारा राहगीरों, रेहड़ी-रिक्शा चालकों और श्रमिक भाइयों को सूती साफा वितरित किए गए, ताकि वे सिर को ढककर गर्मी से कुछ राहत पा सकें। साथ ही उन्हें ठंडी छाछ, नींबू पानी आदि का वितरण कर स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया।
प्रदेशाध्यक्ष सुमित सुखीजा ने बताया कि नौतपा केवल एक मौसमीय परिघटना नहीं, बल्कि एक परंपरागत चेतावनी है, जो हमें प्रकृति के अनुरूप जीवन शैली अपनाने का संकेत देती है। गर्मी से बचने के लिए हल्के रंग के सूती वस्त्र, अधिक से अधिक पानी और बच्चों-बुजुर्गों की विशेष देखभाल की आवश्यकता है। इस मौके पर मनीष बब्बर, सुरेंद्रपाल फतेहगढ़िया, रमेश काठपाल, सुनील चुघ, सन्नी जुनेजा, राजेंद्र ग्रोवर, रोमिल, अमन पाहुजा, शेरू, राम कुक्कड़, केवल कृष्ण मदान, नरेश छाबड़ा व रोहित कुक्कड़ सहित अनेक सेवाभावी जन उपस्थित रहे और इस सेवा अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाई।




