


भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
भारत विकास परिषद, राजस्थान उत्तर प्रांत की हनुमानगढ़ संगम शाखा द्वारा सामाजिक सरोकार की दिशा में एक अत्यंत सराहनीय पहल करते हुए 28 सितंबर 2025, रविवार को सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य आयोजन श्री दुर्गा मंदिर धर्मशाला, निकट बस स्टैंड, हनुमानगढ़ जंक्शन में सम्पन्न होगा, जिसमें जरूरतमंद परिवारों की 21 कन्याओं का विवाह उनकी जाति और धार्मिक परंपरा के अनुसार सम्पन्न कराया जाएगा।
सामूहिक विवाह केवल एक सामाजिक आयोजन नहीं बल्कि एक गहन मानवीय संवेदना का परिचायक होता है, जो समाज में बराबरी, सहयोग और आत्मसम्मान को मजबूती देता है। कई निर्धन परिवारों के लिए बेटियों का विवाह एक बड़ा आर्थिक बोझ बन जाता है। ऐसे में जब समाज एकजुट होकर उनका हाथ थामता है, तो यह न केवल एक जोड़े का विवाह होता है, बल्कि उनके सपनों को एक नई उड़ान देने का कार्य होता है। भारत विकास परिषद का यह आयोजन मानवता, सेवा और सहयोग की मिसाल है।
परिषद के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि सामूहिक विवाह के लिए आवेदन 28 अगस्त 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे। आवेदकों को आवेदन पत्र के साथ वर-वधू की जन्मतिथि का प्रमाण प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा, जिसमें अंकतालिका या जन्म प्रमाण पत्र मान्य होगा। साथ ही, आवेदन करते समय कन्या को साथ लाना भी आवश्यक बताया गया है। विवाह के लिए लड़की की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और लड़के की आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है।
आयोजन समिति ने समाज के दानदाताओं, सेवाभावी व्यक्तियों एवं संगठनों से अपील की है कि वे इस पुनीत कार्य में तन, मन व धन से सहयोग करें। इच्छुक दानी सज्जन अध्यक्ष महेश जसुजा, सचिव आशीष सक्सेना, कोषाध्यक्ष प्रदीप मितल, प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी अरुण अग्रवाल, सुमन चावला, सुरेन्द्र गाड़ी, अंजु गुप्ता से संपर्क कर सकते हैं।
