भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
सीनियर आईएएस व जिला प्रभारी सचिव डॉ. रविकुमार सुरपुर हनुमानगढ़ पहुंचे। उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ मीटिंग की और कहा कि मौसमी बीमारियों, लू-ताप से बचाव में जिला प्रशासन, जलदाय, विद्युत और चिकित्सा ही नहीं, बल्कि सभी विभागों की अहम जिम्मेदारी है। हम जिस तरह घरेलू कार्य की जरूरतों को समयबद्ध पूरा करना इंश्योर करते है, उसी तरह आमजन हितार्थ कार्यों को भी प्रतिबद्धता से पूरा चाहिए। कार्यों में सक्रियता दिखाएं, तभी हमारा जिला और हमारे विभाग प्रगति करेंगे। आमजन संतुष्ट होगा और उनका सर्वोंगीण विकास होगा। डॉ. सुरपुर ने कहा कि जिला को नशा मुक्त करना चैलेंज है, लेकिन जन सहयोग से इसे नियंत्रित किया जा सकता है। कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक आमजन से अपील करें। मनोचिकित्सक मानवीय व्यवहार समझते हुए प्रवृति रोकने के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जाए। उनके लिए खेल, संगीत, कला जैसी गतिविधियां आयोजित करें। पुलिस नशा व्यापारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करें। जिला प्रभारी सचिव व वाणिज्यिक कर विभाग आयुक्त डॉ. सुरपुर ने अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक कार्मिक अपने प्रत्येक कार्य का फॉलोअप जरूर करें। विभागीय अभियानों को कुछ समय नहीं, बल्कि निरंतर चलाएं। आमजन को मुहिम में शामिल करें। कलेक्टर काना राम ने प्रभारी सचिव को विश्वास दिलाया कि उनके बताए सुझावों पर सभी अधिकारी आगे बढ़ेंगे। जून में नशा मुक्त जिले के लिए विस्तृत कार्यक्रम चलेगा। सभी अधिकारी नियमित रूप से पानी, बिजली, चिकित्सा कार्यालयों और जनता के बीच जाकर निरीक्षण कर रहे है। ई-फाइल में भी सभी विभागों ने प्रगति की है। सम्पर्क पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का संवेदनषीलता से समयबद्ध निस्तारण किया जा रहा है। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनीता चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेदी लाल मीना, उपखंड अधिकारी डॉ. दिव्या सहित सभी विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।
जल आपूर्ति अंतिम छोर तक करें सुनिश्चित
डॉ. सुरपुर ने कहा कि दूषित जल गंभीर विषय है। पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए अलग-अलग स्थानों से सैम्पल लें। जांच की सम्पूर्ण व्यवस्था जिले में ही कराने की व्यवस्था करें। अवैध कनेक्शन पर सख्त कार्रवाई कर अंतिम छोर तक सुचारू जलापूर्ति सुनिश्चित करें। जिला कलेक्टर, एडीएम, उपखंड अधिकारी, पीएचईडी अधिकारी अपने क्षेत्रों में पानी आपूर्ति की व्यवस्था नियमित देखें। सभी कार्यालयों में आगुन्तकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था रहें। प्याऊ/छबील लगवाए। जलापूर्ति देखने के लिए ग्रामीण स्तर पर सरपंच, वार्ड पंच व जनप्रतिनिधियों से आग्रह कर उनकी सक्रियता बढ़ाए। चिकित्सालय, विद्यालयों और गौषालाओं में पानी की कमी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने इस बार डेंगू और मलेरिया के मरीज नहीं मिलने पर बचाव के सामूहिक प्रयासों के लिए सराहना की। साथ ही कहा कि आगे ये नहीं पनपे, यह सुनिश्चित करें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अपने सूखा दिवस कार्यक्रम में राजकीय कार्मिकों के साथ आमजन को शामिल करे। उन्होंने कार्यालयों में पानी टंकियों की नियमित सफाई कराने के निर्देश दिए।
अच्छे काम में सहयोग करते है आमजन और मीडिया
जिला प्रभारी सचिव ने कहा कि पौधारोपण को वृहद स्तर पर करें। अच्छे काम में आमजन और मीडिया संस्थान भी आगे बढ़कर सहयोग करते है, उन्हें भी जोड़िए। विद्यालय, महाविद्यालय, खेतों और बड़े स्थानों पर पौधों लगाकर टैगिंग भी कराए। उन्होंने परिंडा बांधने और पशुओं के लिए टंकियां रखने के निर्देश दिए। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर फायर ड्रिल कराने के निर्देश दिए।
मिलावट पर जुर्माना नहीं, सजा कराएं
डॉ. सुरपुर ने कहा कि मिलावट खाद्य सामग्री विक्रेताओं और मेडिकल दुकानों पर दवाईयों में अनियमितता बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई करें। जुर्माना लगाने से कहीं ज्यादा सजा का प्रावधान करें। उनकी नाम सहित सूचना सार्वजनिक करें, ताकि आमजन जागरूक रहे। शादी समारोह या बड़े समारोह और बस व रेलवे स्टेशन पर भी खाद्य सामग्री की जांच करें।
पीटीआई को मिलेगी पोक्सो एक्ट की जानकारी
प्रभारी सचिव ने कहा कि शिक्षा विभाग के शारीरिक षिक्षकों, खेल प्रशिक्षकों और अन्य शिक्षकों को पोक्सो एक्ट की जानकारी दी जाए। उन्होंने विशेषज्ञों के जरिए ‘गुड टच, बैड टच‘ और एक्ट कार्यषाला कराने के निर्देश दिए। बच्चों और अभिभावकों को भी जागरूक करें।