






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
अग्रवाल समाज समिति की जंक्शन ईकाई व नगर परिषद हनुमानगढ़ द्वारा जंक्शन स्थित महाराजा अग्रसेन चौक पर सोमवार को नव निर्मित जलघर एवं अन्य सुविधाओं का लोकार्पण समारोह हुआ। लोकार्पण विधायक गणेशराज बंसल, नगर परिषद प्रशासक उम्मेदीलाल मीणा, आयुक्त सुरेन्द्र यादव, अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष सुभाष बंसल ने संयुक्त रूप से किया।
विधायक गणेशराज बंसल ने कहा कि महाराजा अग्रसेन त्याग, परोपकार और सेवा भावना के प्रतीक रहे हैं। उनकी स्मृति में चौक पर आमजन के लिए जलघर जैसी सुविधाओं का निर्माण होना समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन और अग्रवाल समाज समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर जनहित के कार्यों से आमजन को सीधा लाभ मिलता है।

लोकार्पण अवसर पर नगर परिषद प्रशासक उम्मेदीलाल मीणा ने कहा कि परिषद का प्रयास है कि शहरवासियों को स्वच्छ पेयजल और मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। उन्होंने बताया कि इस जलघर के निर्माण से राहगीरों और स्थानीय लोगों को गर्मी के मौसम में राहत मिलेगी। साथ ही चौक के सौंदर्यीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया गया है।

आयुक्त सुरेन्द्र यादव ने कहा कि परिषद निरंतर जनसुविधाओं में वृद्धि के लिए कार्य कर रही है। महाराजा अग्रसेन चौक पर जलघर की स्थापना इसी दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। परिषद एक्सईएन रामअवतार मीणा और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता अनिल अग्रवाल ने तकनीकी पहलुओं की जानकारी दी और बताया कि जलघर को टिकाऊ एवं उपयोगी बनाने पर विशेष ध्यान दिया गया है। समारोह में अग्रवाल समाज समिति के संरक्षक मथरदास बंसल, सेवानिवृत्त न्यायाधीश अमरचंद सिंघल, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश राय अग्रवाल, डॉ. कपूरीलाल गर्ग, अशोक गर्ग और रमेश गर्ग भी मौजूद रहे।

अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष सुभाष बंसल ने बताया कि नगर परिषद द्वारा निर्मित इस जलघर और अन्य सुविधाओं की देखरेख अब अग्रवाल समाज समिति द्वारा की जाएगी। उन्होंने कहा कि समिति हमेशा समाजहित और जनकल्याण के कार्यों में अग्रणी रही है और आगे भी यह जिम्मेदारी निभाती रहेगी।

कार्यक्रम में मौजूद समाज के वरिष्ठजनों ने जलघर निर्माण को सराहनीय बताते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से न केवल शहरवासियों को सुविधा मिलती है बल्कि समाज में सेवा और सहयोग की भावना भी प्रबल होती है। मौके पर बड़ी संख्या में अग्रवाल समाज के पदाधिकारी, शहरवासी और स्थानीय व्यापारी वर्ग उपस्थित रहा। सभी ने संयुक्त रूप से संकल्प लिया कि सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता और संरक्षण में समाज की भागीदारी भी जरूरी है। इस अवसर पर कार्यक्रम स्थल पर जनप्रतिनिधियों और गणमान्यजनों का स्वागत पुष्पमालाओं एवं साफों के साथ किया गया। स्वागत भाषण समिति सचिव रविन्द्र डालमिया, मंच संचालन मुकेश मित्तल ने किया। समिति अध्यक्ष सुभाष बंसल ने आभार जताया।

कार्यक्रम मे समिति के सुरेश महिपाल, अमृतलाल गोयल, प्यारेलाल बंसल, विक्रम कुमार बंसल, दिनेश गुप्ता, मनोज गोयल, हेमन्त गोयल, कमल कुमार सिंगला, इंजीनियरिंग आरके गर्ग? महिला उप समिति की कार्यकारी अध्यक्षा रीनू बंसल, प्रियन्का गोयल, युवा उप समिति के अध्यक्ष रूपेश गर्ग, योगेश बलाडिया, प्रिंस गर्ग, पारस गर्ग, योगेश जिंदल, रजत गोयल, अनुज अग्रवाल व विपुल गोयल आदि मौजूद थे।




