


भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित कल्याण भूमि परिसर में नवविकसित बैठक स्थल का लोकार्पण एडीएम उम्मेदी लाल मीणा, एसकेडी विश्वविद्यालय के संस्थापक बाबूलाल जुनेजा, श्री नीलकंठ महादेव सेवा प्रन्यास के अध्यक्ष अश्विनी नारंग एवं न्यास के समस्त सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। श्री नीलकंठ महादेव सेवा प्रन्यास के अध्यक्ष अश्विनी नारंग ने बताया कि इस बैठक स्थल के जीर्णाेद्धार एवं सुविधाओं के विकास में समाज के कई भामाशाहों ने उल्लेखनीय सहयोग दिया है। एलुमिनियम गेट का निर्माण पाला सेतिया, सुरेश सेतिया एवं सतीश सेतिया द्वारा अपने माता-पिता संतोष देवी एवं सोहनलाल सेतिया की स्मृति में करवाया गया। वहीं पांच एयर कंडीशनर की व्यवस्था अशोक नागपाल एडवोकेट रावतसर ने अपने दिवंगत भाइयों हरबंसलाल नागपाल एवं तेजेन्द्र कुमार नागपाल की स्मृति में प्रदान की। इसके साथ ही प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. अर्जुन सिंह एवं कैलाश कुमारी की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र डॉ. अशोक मक्कड़ एवं परिवार द्वारा ₹1,01,000 का योगदान दिया गया। आत्माराम महिपाल एवं पार्वती देवी महिपाल की स्मृति में उनकी सुपुत्री द्वारा भी ₹1,01,000 की धनराशि प्रदान की गई। इन सभी योगदानों से इस बैठक स्थल को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कर श्रद्धालुओं व आगंतुकों के लिए उपयोगी बनाया गया है।
एडीएम उम्मेदी लाल मीणा ने श्री नीलकंठ महादेव सेवा प्रन्यास अध्यक्ष अश्विनी नारंग व उसक टीम के सेवा भाव की सराहना की और दानदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह विश्राम स्थल कल्याण भूमि में आने वाले लोगों को शांति और सहूलियत प्रदान करेगा। उन्होंने इसे समाजसेवा का उत्कृष्ट उदाहरण बताया। श्री नीलकंठ महादेव सेवा प्रन्यास के सदस्यों ने मंदिर परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य की मांग भी रखी, जिस पर एडीएम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए नगर परिषद अधिकारियों को मौके पर ही आवश्यक निर्देश दे दिए। उनके त्वरित निर्णय को उपस्थित लोगों ने सराहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नगरवासी, न्यास के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे। श्री नीलकंठ महादेव सेवा प्रन्यास की ओर से सभी सहयोगकर्ताओं का अभिनंदन करते हुए भविष्य में जनकल्याण के ऐसे और भी कार्यों का संकल्प लिया गया।
इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता भीष्म कौशिक, महावीर शर्मा, अनिल गुम्बर, इंद्र हिसारिया, खैराती लाल मदान, बलकरण सिंह, देवेंद्र खिंडा, राजेन्द्र मुंजाल, पवन गोयल, पदम जैन, राज तिवाड़ी, रामचंद्र बाघला, सुनील मिड्ढा, विजय भूतना, चिमन मित्तल, महेश लकेसर, दीपक नारंग, छगनलाल महाजनी, सुरेश गुप्ता, सुनील गाड़ी आदि मौजूद थे।
