





भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित महावीर इंटरनेशनल भवन एक नई ऊर्जा, उत्साह और उत्सव का साक्षी बना। अवसर था महावीर इंटरनेशनल एपेक्स के संभागीय अधिवेशन का, जिसे पूरे धूमधाम और गरिमामयी माहौल में संपन्न किया गया। मंच पर जहां क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की सशक्त उपस्थिति थी, वहीं समाजसेवा से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान महावीर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई, जिससे वातावरण में आध्यात्मिकता और सेवा का भाव जागृत हो गया। लेकिन सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि इस अधिवेशन की शुरुआत एक पुण्य कार्य से हुई, डबलीराठान के मदनलाल जैन के पुत्र पवन जैन और पौत्र गौरव व नितिन जैन ने तपती गर्मी में आमजन को राहत पहुंचाने के लिए चिलर प्लांट, वाटर कूलर और आरओ फिल्टर की सुविधा भेंट की। यह न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण था, बल्कि नई पीढ़ी में सेवा संस्कारों की झलक भी थी।
नगर परिषद हनुमानगढ़ के सहयोग से नवनिर्मित महावीर इंटरनेशनल भवन का भव्य लोकार्पण भी इसी अवसर पर किया गया। इस भवन का जीर्णाेद्धार संगठन के अध्यक्ष गौरव जैन के अथक प्रयासों का प्रतिफल है। लोकार्पण समारोह के दौरान विधायक गणेशराज बंसल, पूर्व सभापति सुमित रणवां, अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जैन (सीए), उपाध्यक्ष अनिल बांठिया, वैश्य महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष तरुण विजय, रीजन अध्यक्ष संजय बैद, सचिव राजेन्द्र सिंह राठौड़, रीजन सचिव रेणु गुजरानी, अग्रवाल समाज समिति जंक्शन अध्यक्ष सुभाष बंसल, पार्षद अंजना गौरव जैन, और प्रो. सुमन चावला सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों का संस्था के सचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन गोयल, राजेन्द्र बैद, डॉ. पारस जैन, कमल सिंह जैन और हरीश दफ्तरी ने माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया। यह पल संगठन की एकजुटता और आपसी सद्भाव का प्रतीक था।
वीरा विंग को मिली नई टीम, महिला शक्ति ने संभाली कमान
अधिवेशन के दौरान वीरा विंग की नई कार्यकारिणी ने समाज सेवा की शपथ ली। नवनियुक्त अध्यक्ष कंचन गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपिका जैन व कोमल मुरजानी, सचिव रितिका छाबड़ा, कोषाध्यक्ष अविशी छाबड़ा व प्रोजेक्ट हेड पायल छाबड़ा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। इस नई टीम ने महिला सशक्तिकरण को अपनी प्राथमिकता बताते हुए समाज की जरूरतमंद महिलाओं के लिए विशेष प्रोजेक्ट्स की योजना बनाने की घोषणा की।
भवन से जुड़े सपनों की बात
संस्था अध्यक्ष गौरव जैन बताते हैं कि यह भवन न केवल संस्था की गतिविधियों का केंद्र बनेगा, बल्कि महिला स्वावलंबन की दिशा में भी मील का पत्थर साबित होगा। यहां शीघ्र ही सिलाई प्रशिक्षण केंद्र शुरू किया जाएगा, जिससे महिलाओं को हुनर के साथ आत्मनिर्भरता भी मिलेगी।
विधायक गणेशराज बंसल और पूर्व सभापति सुमित रणवां ने गौरव जैन के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि उनके सतत प्रयासों और दूरदृष्टि से यह भवन हनुमानगढ़ की सामाजिक गतिविधियों का केंद्र बन गया है। उन्होंने महावीर इंटरनेशनल के कार्यों को समाज के लिए आवश्यक व अनुकरणीय बताया।
नवनियुक्त वीरा विंग अध्यक्ष कंचन गुप्ता ने मंच से कहा कि उनका लक्ष्य सिर्फ कार्यक्रमों की रस्मअदायगी नहीं, बल्कि ज़मीनी स्तर पर प्रभावी बदलाव लाना होगा। समाज की जरूरतों को समझते हुए महिला सशक्तिकरण, बालिका शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।




