




भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ जंक्शन नवनिर्वाचित कार्यकारिणी की पहली बैठक स्थानीय अग्रसेन भवन में उत्साह के वातावरण में हुई। इस महत्वपूर्ण बैठक की अध्यक्षता नवनिर्वाचित अध्यक्ष इंजीनियर सुभाष बंसल ने की, जिनके नेतृत्व में समाज की भावी दिशा और विकास की रूपरेखा तय की गई। वरिष्ठ सदस्यों के मुताबिक, अध्यक्ष इंजीनियर सुभाष बंसल की नेतृत्व क्षमता और दूरदृष्टि बैठक में स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुई। उन्होंने पारंपरिक मूल्यों को बनाए रखते हुए समाज में नवाचार और समावेश की भावना को बढ़ावा देने पर जोर दिया। उनकी पहल पर लिए गए निर्णय समाज को नई दिशा देने वाले साबित होंगे। हनुमानगढ़ के अग्रवाल समाज में नई ऊर्जा का संचार हो चुका है, एक ऐसा नेतृत्व मिला है जो न केवल निर्णय लेने में सक्षम है, बल्कि समाज को एकसाथ लेकर चलने में भी विश्वास रखता है।
बैठक में समाज की गतिविधियों को विस्तार देने, नई पीढ़ी को जोड़ने तथा मातृशक्ति की भागीदारी को सुनिश्चित करने जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन हुआ। अध्यक्ष सुभाष बंसल ने समाज के हर वर्ग को साथ लेकर चलने और सामाजिक एकता को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि समाज की प्रगति केवल नेतृत्व से नहीं, बल्कि समस्त समाजजन की सहभागिता से ही संभव है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि समाज की दो महत्वपूर्ण इकाइयों, अग्रवाल युवा उप समिति और अग्रवाल महिला उप समिति का गठन सर्वसम्मति से किया जाएगा। इसके लिए 18 मई को अग्रसेन भवन में बैठकें आयोजित की जाएंगी।
इन बैठकों में समाज के युवाओं और महिलाओं को सक्रिय रूप से आमंत्रित किया जाएगा और लोकतांत्रिक तरीके से सर्वसम्मति से समितियों का गठन किया जाएगा। इसी क्रम में हेमन्त गोयल और मनोज गोयल को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनोनीत किया गया, जिसका सभी ने स्वागत किया। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमृत लाल गोयल, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार महिपाल, सचिव रविन्द्र डालमिया, उप सचिव विक्रम बंसल, कोषाध्यक्ष प्यारे लाल बंसल, विधि मंत्री दिनेश गुप्ता, संगठन मंत्री कमल कुमार और प्रचार मंत्री मुकेश मित्तल आदि ने भाग लिया। प्रचार मंत्री मुकेश मित्तल ने बताया कि बैठक में सामाजिक गतिविधियों को गति देने और समाज को संगठित रखने के लिए रणनीतिक चर्चा हुई। विशेष रूप से युवाओं और महिलाओं की सक्रिय भागीदारी को प्राथमिकता देने की दिशा में निर्णय लिए गए।
25 मई को होगा शपथ ग्रहण समारोह
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 25 मई को सायं 6 बजे, हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित अग्रसेन भवन में भव्य रूप से आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में नई कार्यकारिणी के साथ-साथ नवगठित युवा और महिला उप समितियों को भी शपथ दिलाई जाएगी।





