





भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
पंजाब में आई भीषण बाढ़ के बीच हनुमानगढ़ से इंसानियत की मिसाल पेश की गई है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) और लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ ने मिलकर राहत का ऐसा कारवां रवाना किया है, जिसमें जिंदगी बचाने वाली दवाइयाँ, जरूरी सामान और सहयोग की गर्माहट शामिल है। खांसी-जुकाम, बुखार, दस्त और संक्रमण जैसी बीमारियों से जूझ रहे बाढ़ प्रभावित लोगों तक यह मदद पहुँचेगी, जिससे उनका दर्द कुछ कम होगा और जीवन में उम्मीद की किरण जगाएगी। इन दवाइयों को लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ को सुपुर्द किया गया, जो अब इनका वितरण करेगा।

आईएमए अध्यक्ष डॉ. प्रताप सिंह शेखावत और सचिव डॉ. आदित्य चावला ने बताया कि आईएमए हमेशा से जरूरतमंदों की सहायता के लिए अग्रणी रहा है। आज एक बड़ी संख्या में दवाइयों का वितरण पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा जा रहा है। वितरण और आपूर्ति की जिम्मेदारी लॉयन्स क्लब हनुमानगढ़ ने अपने कंधों पर ली है। इस दौरान उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि अगर और दवाइयों की आवश्यकता महसूस होती है तो लॉयन्स क्लब को मदद के लिए आगे आना होगा, और वे पीछे नहीं हटेंगे।

लॉयन्स क्लब के जोन चैयरमैन भारतेंदु सैनी व मोहित बलाडिया ने कहा कि इसके अलावा, क्लब आने वाले एक-दो दिनों में और भी आवश्यक सामान जैसे खाद्य सामग्री, पानी, चादर आदि भी भेजेगा, ताकि बाढ़ पीड़ितों की जीवनशैली को कुछ हद तक बेहतर बनाया जा सके। ये सारी दवाइयाँ आईएमए के सहयोग से एकत्रित की गई हैं और इनका वितरण जरूरत के अनुसार किया जाएगा।

इस पहल का उद्देश्य पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य संकट को कम करना है। बाढ़ के कारण कई लोग बीमारियों का शिकार हो गए हैं, और इन दवाइयों के जरिए स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता बढ़ाई जाएगी। आईएमए और लॉयन्स क्लब की यह संयुक्त कोशिश निश्चित रूप से उन लोगों के लिए संजीवनी साबित होगी, जिन्हें बाढ़ के बाद की स्थिति में स्वास्थ्य संकट का सामना करना पड़ रहा है।

इस मौके पर डॉ. पारस जैन, डॉ. निशांत बतरा, डॉ अरविन्द पाठक, डॉ ज्योती घीगड़ा, डॉ. बीके चावला, लॉयन्स क्लब के सदस्य मोहित बलाडिया, कोषाध्यक्ष दिगविजय जुनेजा, राधेश्याम सिंगला, भारतेन्दु सैनी व दलीप वर्मा व अन्य सदस्य मौजूद थे।




