



भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के दो काबिल अफसर अब दिल्ली की नई जिम्मेदारियों के साथ देश की सेवा में जुटने जा रहे हैं। पहले आईएएस प्रकाश राजपुरोहित, जो कमर्शियल टेक्सेशन के कमिश्नर पद पर अपनी कार्यकुशलता का लोहा मनवा चुके हैं, को आर्थिक मामलात विभाग में निदेशक पद की कमान सौंपी गई। अब आईएएस आशीष गुप्ता को भी राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी में संयुक्त निदेशक का पद सौंपा गया है, जहां वे उच्च शिक्षा क्षेत्र में अपनी नई पारी शुरू करेंगे।
काबिलेगौर है, वर्ष 2010 बैच के आईएएस अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित को केंद्र में प्रतिनियुक्ति का यह पहला मौका मिला है। 20 मार्च को जारी आदेश के तहत वे आर्थिक मामलात विभाग में निदेशक पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी प्रशासनिक कुशलता और आर्थिक मामलों की गहरी समझ से केंद्र सरकार को नई ऊर्जा मिलेगी। वहीं, 2013 बैच के आईएएस अधिकारी आशीष गुप्ता, जो वर्तमान में रजिस्ट्रेशन एवं स्टाम्प विभाग, अजमेर में आईजी के पद पर तैनात हैं, अब उच्च शिक्षा विभाग, दिल्ली के तहत एनटीए में संयुक्त निदेशक का पद संभालेंगे। यह नियुक्ति उप सचिव स्तर की होगी और उनकी यह जिम्मेदारी चार वर्षों तक या अगले आदेश तक रहेगी। केंद्र ने राजस्थान के मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि गुप्ता को तुरंत प्रभाव से नई भूमिका के लिए कार्यभार ग्रहण करने को कहा जाए।
गौरतलब है, दिल्ली में राजस्थान कैडर के अधिकारियों की मौजूदगी लगातार बढ़ रही है। अब तक 17 आईएएस अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर केंद्र में सेवाएं दे रहे थे, लेकिन अब प्रकाश राजपुरोहित और आशीष गुप्ता की नियुक्ति के साथ यह संख्या 19 हो जाएगी।

