




भटनेर पोस्ट एजुकेशन डेस्क.
जिला मुख्यालय स्थित कॉन्सेप्ट क्लासेस के विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित आईआईटी एडवांस्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर न सिर्फ हनुमानगढ़ जिले का गौरव बढ़ाया है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में एक नई मिसाल भी कायम की है। संस्था के छह विद्यार्थियों-योगिता, प्रियांशी, अर्पित, खुशबू, सुमित और माधव ने इस कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिले के युवाओं को नई प्रेरणा दी है।
संस्था के प्रमुख सतनाम सिंह खोसा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हर वर्ष की तरह इस बार भी कॉन्सेप्ट क्लासेस के छात्रों ने यह साबित कर दिया है कि हम किसी से कम नहीं हैं। पूरी टीम इस सफलता से गौरवान्वित महसूस कर रही है। यह परिणाम हमारे निरंतर परिश्रम, विद्यार्थियों की लगन और अभिभावकों के विश्वास का प्रतिफल है। उन्होंने बताया कि इससे पहले जेईई मेन्स परीक्षा में भी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया था और कई विद्यार्थियों ने 99 परसेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए थे। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही आने वाला नीट परीक्षा का परिणाम भी संस्थान के लिए गौरवपूर्ण रहेगा।
कॉन्सेप्ट क्लासेस के को-हेड श्रवण यादव ने कहा कि यह सफलता विशेष रूप से उन विद्यार्थियों के लिए एक सशक्त संदेश है जो मेडिकल और इंजीनियरिंग की तैयारी के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करते हैं। हमारा मानना है कि अगर लगन, मार्गदर्शन और माहौल सही हो तो किसी भी शहर में रहकर श्रेष्ठ परिणाम हासिल किए जा सकते हैं। कॉन्सेप्ट क्लासेस ने इसे साल दर साल साकार कर दिखाया है। उन्होंने यह भी बताया कि बड़े शहरों की तुलना में कॉन्सेप्ट क्लासेस में पढ़ाई करने से विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव कम होता है, आर्थिक रूप से भी परिवारों को राहत मिलती है, और बच्चों को अपने ही शहर में बेहतर माहौल में पढ़ाई का अवसर मिलता है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में संस्था इससे भी बेहतर परिणाम देने के लिए प्रतिबद्ध है।
संस्थान के वरिष्ठ सदस्य ललित भठेजा ने कहा कि यह परिणाम केवल विद्यार्थियों की सफलता नहीं है, बल्कि कॉन्सेप्ट क्लासेस की शैक्षणिक गुणवत्ता, सटीक रणनीति और अनुशासित वातावरण का प्रमाण है। यह उपलब्धि न केवल हनुमानगढ़, बल्कि पूरे राजस्थान में शिक्षा की दिशा को नया आयाम देने वाली है।
नए बैच प्रारंभ
कॉन्सेप्ट क्लासेस में नीट और आईआईटी की तैयारी के लिए 11वीं कक्षा के नए बैच शुरू हो चुके हैं। साथ ही, वे विद्यार्थी जिन्होंने वर्ष 2025 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है, वे हिंदी और इंग्लिश मीडियम दोनों विकल्पों में एडमिशन ले सकते हैं। अभिभावकों के मुताबिक, कॉन्सेप्ट क्लासेस की यह सफलता यह बताती है कि संकल्प, समर्पण और सही मार्गदर्शन से हनुमानगढ़ जैसे शहरों में भी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में शीर्ष स्थान प्राप्त किया जा सकता है। यह केवल एक संस्थान की उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे जिले की शिक्षा व्यवस्था के लिए प्रेरणास्रोत है।