





भटनेर पोस्ट डेस्क.
पूज्य जिला सिंधी महा पंचायत हनुमानगढ़ के जिला अध्यक्ष पद का चुनाव रावतसर रोड स्थित कल्पना अचिवर होटल में हुआ। चुनाव प्रक्रिया की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी एवं पूज्य सिंधी पंचायत भादरा के पूर्व अध्यक्ष कानसिंह ने की। जिले की भादरा, नोहर, रावतसर, संगरिया, सुरेशिया, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और डबली की पंचायतों के प्रतिनिधि इस चुनाव में शामिल हुए। उपस्थित प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से हरीश वाधवानी (नोहर) को जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया।

चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद हरीश वाधवानी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘मेरी कार्यकारिणी समाज के संगठन और एकता को मजबूती देगी। हम सबका साथ, सबका विश्वास और सबका विकास के आधार पर काम करेंगे।’
पूर्व जिलाध्यक्ष विजय पेशवानी ने कहा कि वाधवानी के नेतृत्व में जिला सिंधी महा पंचायत समाज की प्रगति के नए आयाम स्थापित करेगी। जल्द ही हरीश वाधवानी कार्यकारिणी के अन्य पदों की नियुक्ति कर विस्तार करेंगे।

इस मौके पर नोहर से रमेश वाधवानी (अध्यक्ष), सेवाराम मोटवानी, गोपीचंद भागनाणी (पूर्व अध्यक्ष), विमल गुरबाणी, बाबा मूलचंद, राजकुमार बचवानी, भादरा से ईश्वर टिंडवानी, गुलाब मोहनाणी, दौलत राम मोहनानी, मुकेश केसवानी, संगरिया से दुलीचंद (अध्यक्ष), अशोक खेरदानी, सुरेंद्र खेरदानी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से मूलचंद भागनाणी, डबलीराठान से रमेश रोघा, अजय कोटक, हनुमानगढ़ टाउन से टीकम बाबाणी, पुरुषोत्तम तुलसयाणी, रामचंद्र, सुरेशिया से अशोक नानकाणी, गोरा नानकाणी, साहिल केसवानी आदि मौजूद थे।






