





भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ में जिला कांग्रेस कमेटी यानी डीसीसी चीफ को लेकर मशक्कत जारी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक अमित विज की ओर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आवेदन लिए जा रहे हैं। इच्छुक दावेदार पर्यवेक्षक को व्यक्तिगत रूप से मिलकर आवेदन जमा करवा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी के मौजूदा जिला सचिव एवं महात्मा ज्योतिबा फूले जागृति मंच के प्रदेश महामंत्री हरिराम सैनी ने भी कांग्रेस जिलाध्यक्ष पद की दावेदारी जताई है।

पर्यवेक्षक से मिलकर सैनी ने 36 कौम का समर्थन प्राप्त होने का दावा किया है। हरिराम सैनी को व्यापारिक व सामाजिक संगठनों का भी खुलकर समर्थन मिला है। व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपना समर्थन पत्र कांग्रेस पार्टी के पर्यवेक्षक को सौंपकर हरिराम सैनी के प्रति अपना विश्वास जताया है।

सैनी के समर्थकों का कहना है कि मिलनसार छवि और मृदु व्यवहार के कारण हरिराम सैनी की शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में गहरी पैठ है। पार्टी के प्रति भी वे निष्ठावान और समर्पित है। मूल ओबीसी वर्ग से संबंध रखने वाले हरिराम सैनी ने पर्यवेक्षक से मुलाकात कर विश्वास दिलाया कि अगर पार्टी उन्हें मौका देती है तो वे सभी को साथ लेकर चलते हुए संगठन को और मजबूत करने के लिए दिन-रात अथक मेहनत करेंगे। राज्य व केंद्र की भाजपा सरकार से पीड़ित लोगों के साथ वे तन-मन से साथ रहेंगे। हरिराम सैनी ने बताया कि उन्होंने पार्टी के पर्यवेक्षक के सामने आवेदन कर दिया है। बाकी पार्टी आलाकमान का निर्णय सर्वोपरि है।




