






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी. आर गवई ने नई दिल्ली में ‘सस्टेनेबिलिटी ऐंड सब्सिस्टेन्स: लीगल स्ट्रैटेजीज़ फ़ॉर ए ग्रीन प्लेनेट’ नामक पुस्तक का विमोचन किया। संपादक डॉ. एस कुमार की इस किताब में हनुमानगढ़ की अधिवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता सुचेता जैन का आलेख भी शामिल है। चीफ जस्टिस बी आर गवई और जस्टिस सूर्यकांत ने सुचेता जैन को पुस्तक भेंट की। सीजेआई ने सुचेता जैन के आलेख को सराहा और लेखन को जारी रखने की नसीहत दी।
एडवोकेट सुचेता जैन ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ से कहा, ‘यह मेरे लिए ऐतिहासिक क्षण था, जब चीफ जस्टिस ने मेरे आलेख को सराहा और शुभकामनाएं दीं। इससे जीवन में और बेहतर करने की प्रेरणा मिली है।’ गौरतलब है कि सुचेता जैन हनुमानगढ़ के प्रतिष्ठित व्यवसायी और सामाजिक कार्यकर्ता सुशील जैन की पुत्रवधू हैं।



