





भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला साइकलिंग संघ की बैठक बाबा सोमार नाथ खेल प्रशिक्षण केंद्र में हुई। मुख्य अतिथि राजस्थान साइकिलिंग संघ के सचिव ओ पी विश्वकर्मा थे। अध्यक्षता जिला साइकलिंग संघ के अध्यक्ष मदनलाल सुथार ने की। राजस्थान साइकलिंग संघ के सचिव ओ पी विश्वकर्मा ने बताया कि राजस्थान स्टेट साइकलिंग चैंपियनशिप का आयोजन एक 1 और 2 नवंबर को हनुमानगढ़ में होगा। स्टेट चैंपियनशिप में राज्य भर के चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे।

जिला साइक्लिंग संघ के सचिव दलीप वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सीनियर, जूनियर और सब जूनियर बालक और बालिका वर्ग के मुकाबले होंगे। जिला साइकलिंग संघ के अध्यक्ष मदनलाल सुथार ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, मेडल और भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के लिए ठहरने ,भोजन, यातायात और सुरक्षा की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। चैंपियनशिप के सफलतम आयोजन के लिए विभिन्न प्रकार की समितियां का गठन किया गया है।

जिला साइकलिंग संघ के सचिव दलीप वर्मा ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में एम टी बी माउंटेन बाइक और रोड साइकलिंग के मुकाबले होंगे। वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश डाल ने बताया कि हनुमानगढ़ जिले में राज्य स्तरीय चैंपियनशिप का आयोजन पहली बार हो रहा है। इसे लेकर जिले के साइकिलिस्टों में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। जिला साइक्लिंग संघ के जिला उपाध्यक्ष भारतेन्दु सैनी ने कहा कि इस प्रतियोगिता से हनुमानगढ़ जिले में साइकिलिंग खेल को नई पहचान मिलेगी और साइकिलिस्टों को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हो सकेगा।

कोच सुनील सांवरिया ने कहा कि जिले में पहली बार आयोजित हो रही राज्य स्तरीय चैंपियनशिप से युवाओं में काफ़ी उत्साह देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर जिला साइकलिंग संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश डाल, उपाध्यक्ष भारतेंदु सैनी, नायब सिंह, सुशील निम्मीवाल, संयुक्त सचिव कमल तंवर ,योगेंद्र सिंह, विजय मोयल, कोषाध्यक्ष हेतराम गेदर, कोच सुनील सांवरिया, शारीरिक शिक्षक शमशेर सिंह और समाजसेवी कृष्ण सरसुआ सहित अनेक साइकिलिस्टों ने भाग लिया।




