




भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ जंक्शन की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी इस बार एक विशेष आध्यात्मिक उल्लास का केंद्र बनने जा रही है। श्री श्याम मित्र मंडली सेवा समिति की ओर से 19 सितंबर को ‘श्री श्याम रंगीला महोत्सव’ बड़े धूमधाम और भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारियां इन दिनों पूरे जोर-शोर से चल रही हैं और पूरा नगर श्याम भक्ति की रंगीली छटा में रंगने को तैयार है।

समिति अध्यक्ष दिनेश चोथवानी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित भजन संध्या में देश के नामी कलाकार शिरकत करेंगे और बाबा श्याम के दरबार को अपनी मधुर वाणी से भक्ति रस में डुबो देंगे। इसमें जयपुर से आने वाले आयुष सोमानी, समस्तीपुर से रेशमी शर्मा और स्थानीय भक्तों के चहेते देव चुघ प्रमुख आकर्षण रहेंगे। इसके साथ ही नरेश पूनियां अपने खास म्यूजिकल ग्रुप के साथ मौजूद रहेंगे। मंच संचालन की बागडोर प्रसिद्ध संचालक ईशू जुनेजा संभालेंगे।

कार्यक्रम पुजारी केपी लाटा के सानिध्य में संपन्न होगा। इस दौरान राहुल ज्वैलर्स द्वारा हारे का सहारा खाटू नरेश बाबा श्याम की नजर हीरे-मोतियों से उतारी जाएगी। बाद में भक्तों को हीरे-मोती प्रसाद स्वरूप वितरित किए जाएंगे।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीम सिंह शेखावत ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ को बताया कि महोत्सव में बाबा श्याम का भव्य दरबार सजाया जाएगा। 19 सितंबर को रात सवा आठ बजे विशेष अलौकिक श्रृंगार होगा। इस अवसर पर बाबा को छप्पन भोग अर्पित किया जाएगा। भक्तों की आस्था को सुवासित करने के लिए इत्र वर्षा की जाएगी। बाबा को कढ़ी-खिचड़ा का विशेष भोग लगाया जाएगा। इसके बाद भव्य आतिशबाजी से आकाश श्याम रंग में रंग जाएगा।

महोत्सव का एक विशेष आकर्षण ‘विशाल लड्डू गोपाल सजाओ प्रतियोगिता’ होगी। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार स्वरूप सोने का लॉकेट, द्वितीय पुरस्कार चांदी के लड्डू गोपाल और तृतीय पुरस्कार चांदी की राधा-कृष्ण की प्रतिमा दी जाएगी। समिति ने घोषणा की है कि सबसे सुंदर 11 लड्डू गोपालों के लिए भी आकर्षक उपहार दिए जाएंगे।

उपाध्यक्ष अनिल राठौड़ ने ‘भटनेर पोस्ट डॉट कॉम’ को बताया कि महोत्सव का आगाज़ 17 सितंबर को एक भव्य शोभायात्रा से होगा। यह शोभायात्रा जंक्शन बस स्टैंड के पास दुर्गा मंदिर धर्मशाला से प्रारंभ होकर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित उत्सव स्थल पर संपन्न होगी।

सचिव संजीव गर्ग ने बताया कि शोभायात्रा को आकर्षक बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें बाबा श्याम का विशेष झूला श्रृंगार, बाल लड्डू गोपाल रथ, 21 फुट ऊंचा लहरिया ध्वज, इत्र वर्षा, शहर के चौक-चौराहों की सजावट, धार्मिक व सामाजिक झांकियां शामिल होंगी। साथ ही पंजाबी बैंड, हडीपा पार्टी, राजस्थानी बैंड, एनसीसी बैंड, चंग धमाल और भव्य आतिशबाजी शोभायात्रा की भक्ति छटा को और मनोहारी बनाएंगे। इस बार शोभायात्रा का विशेष आकर्षण लड्डू गोपाल रथ रहेगा, जिसमें भक्त अपने घरों से लाए लड्डू गोपाल को विराजमान कर नगर भ्रमण करवाएंगे।

समिति ने इस बार शोभायात्रा को और खास बनाने के लिए एक नई परंपरा शुरू की है। शोभायात्रा में ध्वज उठाने वाले श्याम भक्तों को लॉटरी के जरिए आकर्षक उपहार दिए जाएंगे। इसमें प्रथम पुरस्कार के रूप में श्री श्याम ई-बाइक की ओर से इलेक्ट्रिक स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार के रूप में श्री बालाजी ज्वैलर्स की ओर से सोने का लॉकेट और तृतीय पुरस्कार के रूप में पंकज ज्वैलर्स की ओर से चांदी के गणेश जी की आकृति प्रदान की जाएगी।

आयोजन को सफल बनाने में जुटे सदस्य कोषाध्यक्ष कैलाशचंद्र, उप सचिव पंकज उप्पल, मीडिया प्रभारी दलीप लोकवाणी, महामंत्री जतिन छाबड़ा, सौरभ अरोड़ा, सुंदर अग्रवाल, दीपक बालासरिया और आशु अग्रवाल सहित पूरी टीम महोत्सव को भव्य और ऐतिहासिक बनाने में जुटी हुई है।

सुंदर अग्रवाल कहते हैं कि हनुमानगढ़ जंक्शन का यह श्री श्याम रंगीला महोत्सव सिर्फ धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि सामूहिक आस्था और सांस्कृतिक वैभव का जीवंत संगम बनने जा रहा है। शोभायात्रा की रौनक, भजन संध्या की माधुर्यता, श्रृंगार और भोग की परंपरा, आतिशबाजी की जगमगाहट और प्रतियोगिताओं का उत्साह सब मिलकर शहरवासियों को भक्ति और उत्सव का अद्वितीय अनुभव देंगे। उप सचिव पंकज उप्पल कहते हैं, ‘19 सितंबर को होने वाला यह आयोजन निश्चित ही बाबा श्याम के दरबार को रंगीला बना देगा और भक्तगण हारे का सहारा के जयकारों के साथ एक अलौकिक अध्यात्मिक आनंद का अनुभव करेंगे।’


