





भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता और सकारात्मक माहौल बनाने के उद्देश्य से हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर गुरु हरिकृष्ण सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तत्वावधान में ‘शहीद-ए-आज़म मैराथन’ का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन में जिलेभर से 1100 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया और करीब पांच किलोमीटर की दौड़ लगाकर नशा मुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया।
मैराथन का शुभारंभ सेंट्रल पार्क से हुआ। झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना करने का कार्य जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता अमित चौधरी, आईएमए राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एमपी शर्मा, गुरु हरिकृष्ण स्कूल के निदेशक प्रो. टी.एस. रंधावा, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा, पूर्व विद्यार्थी डॉ. जसप्रीत सिंह संधू और पत्रकार श्याम मिश्रा उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने कहा कि खेल केवल शरीर को ही नहीं, बल्कि मन को भी स्वस्थ रखते हैं। उन्होंने कहा, ‘नशा तभी हारेगा जब युवा खेलों में जीत हासिल करेंगे। भगत सिंह जैसे युवाओं ने देश की आज़ादी के लिए अपनी जान दी, आज उसी जोश और जुनून की जरूरत है। नशा उस ऊर्जा को खत्म कर देता है, इसलिए समाज को इसके खिलाफ एकजुट होना होगा।’

मैराथन में विभिन्न वर्गों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। पुरुष वर्ग में प्रदीप ने प्रथम, साहिल ने द्वितीय और विशाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं महिला वर्ग में मुक्ता प्रथम, आरती द्वितीय और योगिता तृतीय रहीं। विजेताओं को नकद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रथम स्थान पर रहने वालों को ₹21,000, द्वितीय को ₹11,000 और तृतीय को ₹5100 की राशि दी गई।
स्कूल की प्राचार्या पुष्पा चावला और उप-प्राचार्या नरेंद्र कौर सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों, विद्यार्थियों और अभिभावकों ने कार्यक्रम में भाग लिया।

गुरु हरिकृष्ण स्कूल के निदेशक प्रो. टी.एस. रंधावा ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को सही दिशा में प्रेरित करते हैं। नशा आदमी को भीतर से खोखला कर देता है। समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाना है तो युवाओं को नशे से दूरी बनानी होगी।
मैराथन के आयोजक अमन संधू ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे युवा देश है, लेकिन दुर्भाग्यवश युवाओं में नशे की प्रवृत्ति बढ़ रही है, जो बेहद चिंताजनक है। उन्होंने कहा, ‘शहीद-ए-आज़म भगत सिंह ने जिस भारत का सपना देखा था, वह तभी साकार होगा जब युवा नशे से मुक्त होकर समाज निर्माण में योगदान देंगे। यह मैराथन उसी दिशा में एक छोटा लेकिन सार्थक कदम है।’

भाजपा नेता अमित चौधरी ने कहाकि ‘शहीद-ए-आज़म मैराथन’ न केवल एक खेल आयोजन रहा, बल्कि यह एक जन-जागरूकता अभियान के रूप में भी सामने आया। प्रतिभागियों के उत्साह और समाज के समर्थन ने यह साबित कर दिया कि यदि संकल्प सच्चा हो, तो बदलाव निश्चित है।

आईएमए के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. एम.पी. शर्मा ने अमन संधू की पहल को सराहते हुए कहा कि वे अपने दादाजी सरदार राम सिंह संधू और पिताजी भाई जसपाल सिंह संधू की तरह समाज सेवा की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नशामुक्त समाज के लिए ऐसी जनभागीदारी अत्यंत अनुकरणीय है।
विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष डॉ. निशांत बतरा ने भी अमन संधू और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि जब युवा इस तरह की सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हैं तो समाज में सकारात्मक परिवर्तन स्वतः आता है।




