





भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
श्री श्याम मित्र मण्डल सेवा समिति के तत्वावधान में श्री श्याम रंगीला महोत्सव इस बार 19 सितम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा। महोत्सव की तैयारियों का आगाज रविवार को रंगीन आतिशबाजी और प्रचार रथ के शुभारंभ से किया गया। जैसे ही ‘जय श्री श्याम’ के जयकारों के साथ रथ को रवाना किया गया, वातावरण भक्तिमय हो उठा। प्रचार रथ पूजन के मुख्य यजमान नगीना बाई, वंदना शर्मा, बलराज सिंह दानेवलिया, मनीष मक्कासर, विजय सिंह चौहान, सौरभ शर्मा, राजेश मदान, मनोज बड़सीवाल, गुरदीप चहल, महेश शर्मा, शिव सारस्वत, श्याम सुंदर झंवर, संजू छाबड़ा और दीपक तलवाड़िया रहे।

आयोजन समिति अध्यक्ष दिनेश चौथवानी ने बताया कि इस महोत्सव के तहत इस वर्ष नवाचार करते हुए पूरे शहर को श्याम रंग में रंगा गया है, जिसके तहत भगवा रंग की चुनरिया व रंग बिरंगी लड़ियां शहर के सौन्दर्यकरण में श्याम रंग को रंग रही है जिसमें सभी शहरवासियों को मण्डल को सहयोग मिल रहा है।

महोत्सव के तहत 16 सितम्बर को ध्वजा पूजन एवं शाम को श्याम नाम की मेहन्दी का आयोजन किया जाएगा। इसके अगले दिन 17 सितम्बर को शाम 4 बजे जंक्शन दुर्गा मंदिर धर्मशाला से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा आकर्षण का केंद्र रहेगी, जिसमें 21 फुट ऊंची लहरिया ध्वजा, इत्र वर्षा, रंगीन आतिशबाजी, शहनाई और बैण्ड- बाजों की गूंज भक्तों को मंत्रमुग्ध करेगी। बाबा का श्रृंगार देखने लायक होगा।

शोभायात्रा में शामिल होने वाले सभी श्याम प्रेमियों को आयोजन समिति की ओर से कूपन प्रदान किए जाएंगे। इन कूपनों के आधार पर लॉटरी निकालकर विजेताओं को विशेष उपहार दिए जाएंगे। प्रथम पुरस्कार के रूप में विजेता को इलेक्ट्रिक स्कूटी, द्वितीय पुरस्कार में हनुमान जी की छाप वाला सोने का लॉकेट और तृतीय पुरस्कार में चांदी के गणेश जी प्रदान किए जाएंगे। इस अनोखे आयोजन से श्रद्धालुओं की उत्सुकता और भी बढ़ गई है।

19 सितम्बर को मुख्य महोत्सव का आयोजन पुजारी केपी लाटा मोरछड़ी दरबार पदमपुर के पावन सानिध्य में संपन्न होगा। इस अवसर पर ख्यातनाम भजन गायक आयुष सोमानी (जयपुर), रेशमी शर्मा (समस्तीपुर), नरेश पूनिया और देव चुघ (हनुमानगढ़) बाबा श्याम के भजनों की अमृतवर्षा करेंगे। उनके सुरमयी भजन वातावरण को श्याममय बना देंगे।

समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी महोत्सव को भव्य स्वरूप देने के लिए शहरभर में विशेष तैयारियां की गई हैं। आयोजन स्थल पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए जाएंगे, ताकि हर श्याम भक्त आराम से महोत्सव का आनंद उठा सके। रंगीन आतिशबाजी, भव्य शोभायात्रा, सुरमय भजनों और आकर्षक पुरस्कारों के कारण इस बार का 19वां श्री श्याम रंगीला महोत्सव शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर में एक नई छाप छोड़ेगा।





