हनुमानगढ़ में मिलेंगे 7626 लोगों को रोजगार, जानिए… कैसे ?

image description

भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत जिला स्तरीय ‘राइजिंग हनुमानगढ़ इन्वेस्टर मीट’ का आयोजन 16 अक्टूबर को जीएम रिसोर्ट में हुआ। जिले में 1457.48 करोड़ रुपए निवेश के लिए 92 एमओयू हुए। इससे स्थानीय स्तर पर 7626 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा। मीट में सोलर एनर्जी, होटल एवं रिसोर्ट, बॉयोएनर्जी, मेडिकल, सिनेमा, मॉल, सीड ग्रेडिंग प्रोजेक्ट, सीड, एग्रो, मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, बॉयोफ्यूल, एजुकेषन, उद्योग, कोल्ड स्टोरेज,यूनिट, कॉटन फैक्ट्री, वेयरहाउस, ऑटोमोटर्स, डेयरी, राइस मिल सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेष के लिए एमओयू किए गए। समारोह में मुख्य अतिथि खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति व जिला प्रभारी मंत्री सुमित गोदारा ने निवेषकों को एमओयू भेंट किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल षर्मा की मंषा अनुसार यह इन्वेस्टर मीट युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार प्रदान करने और जिले में निवेष बढ़ाने के लिए मील का पत्थर साबित होगी। राइजिंग राजस्थान से कृषि प्रधान जिले में औद्योगिक निवेश की संकल्पना को उद्यमियों ने एमओयू कर साकार किया है। जिला अब एक नए औद्योगिक केन्द्र के रूप में स्थापित होगा। गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार प्रदेश को विकसित राज्य बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित है। आश्वस्त करते हैं कि उद्यमियों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि राजस्थान देश में अक्षय ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी राज्य है। अक्षय ऊर्जा और निवेश नीतियों के अनुकूल वातावरण से अब निवेशकों की नजर हनुमानगढ़ पर भी है। इस मीट में 24 से अधिक एमओयू होना इसका सुखद संकेत है। इससे जिला और प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ेगा।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में उद्योग के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। राज्य और केंद्र सरकार की नीतियों से जिले की अर्थव्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। निवेशकों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। निवेशकों को सकारात्मक दृष्टिकोण से आगे आकर निवेश करना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पहले ही वर्ष राइजिंग राजस्थान समिट कर प्रदेश के विकास के प्रति अपनी सोच को दर्शाया दिया है।
बढ़ेंगे रोजगार, मजबूत होगा परिवार
हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री भजनलाल षर्मा के मार्गदर्शन में उद्योगों को बढ़ावा मिला है। भादरा विधायक संजीव बेनीवाल ने कहा कि राइजिंग राजस्थान से प्रदेश विकास पथ पर आगे बढ़ा है। इसमें उद्यामियों की भूमिका अग्रणी है। समारोह में जिला प्रभारी सचिव डॉ. रवि कुमार सुरपुर, जिला कलेक्टर काना राम, पुलिस अधीक्षक अरशद अली, उद्यमी बाबूलाल जुनेजा, बालकृष्ण गोल्याण, अजय बाघला, राघव गोयल, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र महाप्रबंधक आकाशदीप सिद्धू, हनुमानगढ़ रीको क्षेत्रीय प्रबंधक अनूप श्रीवास्तव, श्रीगंगानगर क्षेत्रीय प्रबंधक महेश चंद मीणा, दिनेश राजपुरोहित ने भी सम्बोधित किया। समारोह में जिला प्रमुख कविता मेघवाल, पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल, पूर्व विधायक गुरदीप शाहपीनी, पूर्व विधायक धर्मेन्द्र मोची, भाजपा जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक, अमित सहू, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, जिला परिषद सीईओ ओपी बिश्नोई औद्योगिक संघों के पदाधिकारी, उद्यमी, निवेशक सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
सेक्टर संख्या निवेश (करोड़ रुपए) रोजगार
सोलर प्लांट्स 24 403.58 1582
चिकित्सा 09 266.781 1397
शिक्षा 07 81.95 770
कृषि एवं एग्रो प्रोसेसिंग 24 111.89 1564
मनोरंजन एवं मॉल 02 22 350
होटल एंव रिसोर्ट 06 87.3 962
कैमिक्लस एवं बायो एथेनॉल 04 224.5 303
अन्य (वेयरहाउसिंग, इंजीनियरिंग गुड्स, आरसीसी ब्लॉक्स, 16 259.479 698

मांइस एंड मिनरल इत्यादि 92 1457.48 7626

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *