भटनेर पोस्ट न्यूज सर्विस.
हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल बुधवार को राजभवन पहुंचे। उन्होंने राज्यपाल हरिभाऊ बागडे से मुलाकात की। इस दौरान विधायक ने राज्यपाल को हनुमानगढ़ जिले की भौगोलिक स्थितियों की जानकारी दी। ऐतिहासिक कालीबंगा के बारे में सुनकर राज्यपाल अभिभूत हुए। उन्होंने कृषि आधारित जिला होने के कारण हनुमानगढ़ को सराहा और कहाकि किसान बाहुल्य जिला होना बड़ी बात है। विधायक गणेशराज बंसल ने बताया कि राज्यपाल ने नहरी सिस्टम और क्षेत्र में होने वाले कृषि उत्पादों की जानकारी लेने में रुचि दिखाई। विधायक ने बताया कि चूंकि राज्यपाल अभी आए हैं, इसलिए यह उनके साथ शिष्टाचार मुलाकात थी। इस मौके पर विधायक के मुख्य सलाहकार अमित माहेश्वरी और सहयोगी मोहम्मत लतीफ भी मौजूद थे।