भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी व अग्रोहा विकास ट्रस्ट हनुमानगढ़ की ओर से टाउन के अग्रोहा विकास ट्रस्ट में निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में कमर दर्द, हाथ दर्द, डिस्क की समस्या सहित अन्य रोगों की जांच नाड़ी रोग विशेषज्ञ श्रवण मुदगिल द्वारा किया गया।
क्लब अध्यक्ष अमित गोयल ने बताया कि चिकित्सा कैंप में 70 रोगियों का इलाज किया गया, जिसमें नाड़ी रोग विशेषज्ञ श्रवण मुदगिल द्वारा कुछ मिनट में ही नाड़ी द्वारा रोगियों को राहत दी गई। अग्रोहा विकास ट्रस्ट अध्यक्ष सतीश बंसल ने बताया कि आमजन के रुझान को देखते हुए भविष्य में भी हर माह इस तरह के चिकित्सा शिविर लगाए जाएंगे, जिसका आमजन लाभ ले सके। इस मौके पर रोटरी क्लब हनुमानगढ़ सिटी के अध्यक्ष अमित गोयल, पुरुषोत्तम बंसल, आदित्य गुप्ता, गोपी किशन दाधीच, दिनेश बंसल, प्रखर मिड्ढा, अनमोल अग्रवाल, एवं अग्रोहा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सतीश बंसल, राजकुमार गर्ग, वीपी गोयल, किशन खदरिया, अरुण अग्रवाल, रविंदर जिंदल सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।