






भटनेर पोस्ट डॉट कॉम.
हनुमानगढ़. डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब हनुमानगढ़ के चुनाव में दैनिक तेज के संपादक देवेंद्र शर्मा को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया। 13 जुलाई को जिला मुख्यालय स्थित होटल ग्रांड इन में हुई बैठक में कार्यकारिणी के पुनर्गठन पर चर्चा हुई। कपिल शर्मा ने देवेंद्र शर्मा को अध्यक्ष व राजेंद्र सिंह प्रीत को कोषाध्यक्ष बनाए रखने का प्रस्ताव रखा जिसे करतल ध्वनि से पारित किया गया। इसके बाद गोपाल झा ने कपिल शर्मा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नितिन बंसल को उपाध्यक्ष, राकेश सहारण को महासचिव, बलजीत सिंह को सचिव, मनोज पुरोहित को संयुक्त सचिव, राजेश अग्रवाल ‘काकू’ को प्रचार मंत्री तथा कार्यकारिणी सदस्य के लिए अदरीस खान, राजेश कुमार ‘राहुल’, पुरुषोत्तम झा, अनुराग थरेजा, दीपक शर्मा, हिमांशु मिड्ढ़ा और विजय भोबिया का नाम प्रस्तावित किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया। डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने संगठन की गतिविधियों के संचालन के लिए संरक्षक मंडल की भी घोषणा की। संरक्षक मंडल में गोपाल झा, मनोज गोयल और श्याम मिश्रा को शामिल किया गया है। तीसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष बनने पर देवेंद्र शर्मा ने आभार जताया और कहाकि अध्यक्ष पद पर रहते हुए संगठन को मजबूत करने और पत्रकारिता के हितों को लेकर सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने सदस्यों से एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का आग्रह किया।







