






भटनेर पोस्ट डेस्क
गणतंत्र दिवस पर पूरा हनुमानगढ़ जिला देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सुबह की हल्की ठंड और साफ आसमान के बीच तिरंगे की शान ने हर चेहरे पर गर्व की चमक भर दी। जिला मुख्यालय से लेकर गांव-ढाणियों तक राष्ट्रप्रेम की भावना साफ झलक रही थी। राजकीय कार्यालयों, शिक्षण संस्थानों और सार्वजनिक स्थलों पर एक साथ फहराते ध्वज ने यह संदेश दिया कि गणतंत्र केवल एक तारीख नहीं, बल्कि सामूहिक चेतना का उत्सव है।

जंक्शन स्थित राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह इस भावना का केंद्र बना, जहां अनुशासन, सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक प्रतिबद्धता एक मंच पर दिखाई दी। राष्ट्रगान की गूंज के साथ वातावरण में जो ऊर्जा फैली, उसने हर नागरिक को अपने दायित्वों की याद दिलाई। परेड की सधी हुई चाल, बैण्ड की ओजपूर्ण धुनें, रंग-बिरंगे गुब्बारों की उड़ान और विद्यार्थियों की मनोहारी प्रस्तुतियों ने समारोह को भावनात्मक ऊंचाई दी।

विशेष बात यह रही कि झांकियों और प्रस्तुतियों में सामाजिक सरोकार, महिला सशक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण और नशा मुक्ति जैसे विषयों को प्रमुखता मिली। यह स्पष्ट संकेत था कि आज का गणतंत्र केवल अतीत का गौरव नहीं, बल्कि भविष्य की जिम्मेदारी भी है। तिरंगे के नीचे खड़ा हर नागरिक इस विश्वास के साथ लौटा कि लोकतंत्र तभी मजबूत होता है, जब उत्सव के साथ चेतना भी जीवित रहे।

मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. खुशाल यादव ने 9.15 बजे ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पहले जिला कलेक्टर डॉ. यादव ने सुबह 8.15 बजे जिला कलेक्टर निवास पर और 8.30 बजे जिला कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया। सभी राजकीय कार्यालयों पर कार्यालय अध्यक्षों के द्वारा 8.30 बजे ध्वजारोहण किया गया।

जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर के अलावा पुलिस अधीक्षक हरी शंकर, हनुमानगढ़ विधायक गणेशराज बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रमोद डेलू, भाजपा नेता अमित सहू, पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक व बलवीर बिश्नोई, एडीएम उम्मेदी लाल मीना, उपाध्यक्ष ओम सोनी, महामंत्री प्रदीप ऐरी, संजय शर्मा, सुरेंद्र तिवाड़ी, कृष्ण तायल, आशीष पारीक, नगर परिषद पूर्व चेयरमैन सुमित रणवां, हनुमानगढ़ एसडीएम मांगीलाल, सीईओ जिला परिषद ओपी बिश्नोई, डीएफओ सुरेश कुमार, सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा, सीडीईओ पन्नालाल कड़ेला, द्रोणाचार्य अवॉर्डी आरडी सिंह समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग शामिल थे।

जिला स्तरीय समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. यादव द्वारा ध्वजारोहण करने के बाद राष्ट्रगान का आयोजन हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। पुलिस लाइन में तैनात उपाधीक्षक राजेंद्र कुमार ने परेड का निरीक्षण करवाया। परेड में विभिन्न सुरक्षा और शिक्षा संगठनों ने अपनी भागीदारी से कार्यक्रम को भव्य रूप से प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने परेड में शामिल दलों का निरीक्षण किया, जिनमें थर्ड आर.ए.सी. कम्पनी, राजस्थान पुलिस, होम गार्ड्स, नेशनल कैडेट कोर, भारत स्काउट गाइड्स, और विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इन दलों का नेतृत्व विशिष्ट अधिकारियों ने किया।

परेड के साथ ही बैण्ड प्रदर्शन का आयोजन भी हुआ, जहां पुलिस और विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शानदार धुनों का प्रदर्शन किया। इसके बाद मुख्य अतिथि द्वारा रंग-बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए, जिससे वातावरण में उत्सव का माहौल बन गया। एडीएम उम्मेदीलाल मीना नेे राज्यपाल का संदेश पढ़कर सुनाया। इसके बाद व्यायाम प्रदर्शन हुआ, जिसका नेतृत्व प्रशिक्षकों ने किया। इसके साथ ही घुड़सवारी दस्ते में तैनात पुलिस निरीक्षक मांगीलाल ने घुड़सवारी करते हुए करतब दिखाएं।

हनुमानगढ़ टाउन स्थित डी.ए.वी. सैनटेनरी पब्लिक स्कूल द्वारा ‘चन्दन है इस देश की माटी’, हनुमानगढ़ टाउन में स्थित व्यापार मण्डल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने ‘मेरे देश की धरती सोना उगले’ की शानदार प्रस्तुति दी। हनुमानगढ़ जंक्शन के नेशनल पब्लिक स्कूल ने ‘वन्दे मातरम् की ऊर्जा से भरपूर प्रस्तुति देकर माहौल देशभक्ति से सराबोर कर दिया।

हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित नवज्योति मूक-बधिर एवं अंध विद्यालय के विद्यार्थियों ने भावपूर्ण ‘सरफरोशी की तमन्ना’ प्रस्तुत कर सभी को अभिभूत कर दिया। हनुमानगढ़ टाउन के सेठ राधा कृष्ण उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, कोहला द्वारा गिद्दादृभंगड़ा की संयुक्त रंगारंग प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित गुरु हरिकिशन उच्च माध्यमिक विद्यालय ने पारंपरिक घूमर प्रस्तुत कर राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी। हनुमानगढ़ जंक्शन की सरस्वती कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने मनभावन पंजाबी लोकनृत्य प्रस्तुत किया। हनुमानगढ़ टाउन के लिटिल हार्ट पब्लिक स्कूल ने मधुर ‘ऐसा देश है मेरा’ की प्रस्तुति से देशभक्ति का भाव और प्रगाढ़ किया। वहीं जण्डावाली स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने उमंग से भरपूर राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत कर पूरे वातावरण को देशभक्ति पूर्ण बना दिया।

कार्यक्रम में 82 कर्मचारियों, अधिकारियों और समाज सेवियों को उनके विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, जिन्होंने समाज में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इसके साथ ही 2 उत्कृष्ट गौशालाओं, 5 वीर गाथा प्रोजेक्ट 5.0 के विजेताओं को सम्मानित किया गया। वीरांगनाओं तथा लोकतंत्र सेनानियों का भी शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।

जिला स्तरीय कार्यक्रम में यातयात, साइबर, नशा मुक्त, कृषि एवं उद्यानिकी, सरस डेयरी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता ने महत्वपूर्ण योजनाओं को लेकर, वन विभाग ने पंच गौरव के तहत शीशम, जिला परिषद ने विकसित भारत जी राज जी, जिला परियोजना समन्वयक सामग्री शिक्षा ने बच्चियों के खेलों और आत्मरक्षा, नवजीवन नशा मुक्त केंद्र की और से नशा मुक्ति को लेकर, सहकारिता विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, डिस्कॉम की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत घरों की छतों पर सोलर पैनल को लेकर, महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग, नगर परिषद ने अग्नि शमन केंद्र को लेकर लाइव डेमोंस्ट्रेशन, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा झांकियों का प्रदर्शन किया गया। इसमें पुलिस विभाग ने प्रथम तथा नगर परिषद ने द्वितीय व कृषि एवं उद्यान की विभाग ने तृतीय स्थान हासिल किया। इनमें अधिकतर झाकियों में खास यह था कि झांकियों की चालक महिलाए थी।

राष्ट्रगीत के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन नवज्योति विकलांग संस्थान के भीष्म कौशिक और सतीपुरा स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की उप प्रधानाचार्य सरिता राघव ने यिका। जिला स्तरीय कार्यक्रम के अलावा कलेक्टर निवास और जिला कलेक्ट्रेट परिसर में झंडारोहण के दौरान एनपीएस स्कूल की बच्चियों ने राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत की प्रस्तुति दी।





