हनुमानगढ़ में पहली बार दमखम दिखाएंगे दृष्टिबाधित जूडो खिलाड़ी

image description

भटनेर पोस्ट खेल डेस्क.
हनुमानगढ़ ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला मुख्यालय पर पहली बार राजस्थान स्टेट ब्लाइंड जूडो चैंपियनशीप का आयोजन किया जा रहा है। इसकी तैयारी जोरों पर है। हनुमानगढ़ ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन अध्यक्ष आदित्य गुप्ता, सचिव अभयजीत सिंह और कोषाध्यक्ष हितेश सिंघल ने जिला मुख्यालय पर आयोजित पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी।
अध्यक्ष आदित्य गुप्ता ने बताया कि जंक्शन स्थित शिव मंदिर सिनेमा के पास अग्रसेन भवन में 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राजस्थान स्टेट ब्लाइंड जूडो चैंपियनशीप का आगाज होगा। इसमें विधायक गणेशराज बंसल बतौर मुख्य अतिथि, राजस्थान ब्लाइंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष देवेंद्र मित्तल, टूर्नामेंट डायरेक्टर हिमांशु राजौरा, राजस्थान ब्लाइंड एंड पैरा जूडो एसोसिएशन अध्यक्ष वेदप्रकाश लखोटिया और महासचिव मालचंद योगी भी शिरकत करेंगे। इसी तरह 19 अक्टूबर को सेमीनार होगा जिसमें नेशनल रैफरी राहुल नायक और राज्य सचिव मालचंद योगी सहित राज्य भर के करीब 50 कोच भाग लेंगे। इसमें 15 दक्ष और 20 नए कोच को नियमों की जानकारी दी जाएगी तथा संगठनात्मक मसलों पर खुलकर चर्चा होगी।
सचिव अभयजीत सिंह ने बताया कि चैंपियनशीप में करीब 150 पैरा जूडो खिलाड़ी भाग लेंगे। खास बात है कि सभी खिलाड़ी दृष्टिबाधित होंगे। मेल और फिमेल वर्ग की चैंपियनशीप में 14 वर्ष तक आयु के दृष्टिबाधित खिलाड़ी सब जूनियर, 20 वर्ष आयु तक के खिलाड़ी जूनियर, 20 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के खिलाड़ी सीनियर वर्ग में खेलेंगे। विजेता खिलाड़ी 26 व 27 अक्टूबर को लखनउ में में प्रस्तावित एशियन यूथ पैरा गेम्स के लिए टायल में भाग लेंगे।
कोषाध्यक्ष हितेश सिंगल ने बतायाकि पेरिस में पैरा ओलंपिक जूडो में पहली बार भारतीय टीम ने भाग लिया। इसमें मध्यप्रदेश के कपिल परमार ने कांस्य पदक हासिल किया। अब सरकार ने पैरा जूडो को प्रमोट करने का फैसला किया। ऐसे में हनुमानगढ़ में पहली बार हो रहे इस टूर्नामेंट का अलग ही महत्व है। दृष्टिबाधित खिलाड़ियों को जूडो खेलते देखना किसी रोमांच से कम नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *