


भटनेर पोस्ट एजुकेशन प्लस.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित कॉन्सेप्ट क्लासेज के स्टूडेंट्स ने जेईई मैंस जनवरी शिफ्ट के परिणाम में अव्वल प्रदर्शन किया है। इनमें दो स्टूडेंट्स ने 99 प्रतिशत से अधिक व 6 स्टूडेंट्स ने 97 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं। कॉन्सेप्ट क्लासेज के सेंटर हैड ललित भठेजा ने बताया कि योगिता ने 99.44 प्रतिशत, लवकेश ने 99.04, अर्पित 98.98, हिमांशु 98.20, मानव 97.87 और दिशा ने 97. 53 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। भठेजा ने बताया कि इस बार भी कॉन्सेप्ट क्लासेज का परिणाम सर्वश्रेष्ठ रहा है और बाकी संस्थाओं का परिणाम आसपास नजर नहीं आया। इससे एक बार फिर कॉन्सेप्ट क्लासेज ने खुद को साबित किया है। उन्होंने कहाकि जिन स्टूडेंट्स ने जेईई मैंस में अच्छा प्रदर्शन किया है, अब वे बोर्ड परीक्षा के बाद जेईई एडवांस्ड पर फोकस करें और जिन्होंने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया वे निराश न हों, उन्हें अप्रैल सेशन के लिए तैयारी करनी चाहिए। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स का अभिनंदन किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। इस मौके पर सतनाम सिंह, श्रवण यादव पूनम कुमावत, अमित सहारण, विशाल सहारण, सज्जन कौर, तलविंद्र सिंह, रमेश सोमपुरा, जयप्रीत कौर, नीतू भठेजा, जगमीत सिंह, अजित सिंह, सुरेंद्र, रमेश व चरणजीत आदि मौजूद थे।

