






भटनेर पोस्ट ब्यूरो.
भारत विकास परिषद थर्मल शाखा की ओर से राष्ट्रीय प्रकल्प ’गुरु वंदन-छात्र अभिनंदन’ कार्यक्रम का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सोमासर एवं सरस्वती माध्यमिक विद्यालय सोमासर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद एवं भारत माता के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन और वंदे मातरम् गायन के साथ हुआ।

कार्यक्रम में पायल अग्रवाल ने कविताओं के माध्यम से गुरु-शिष्य संबंध की गहराई को बच्चों के समक्ष रखा। शैलेश गुप्ता ने गुरु के मार्गदर्शन और सम्मान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा और संस्कार ही जीवन के सर्वांगीण विकास का आधार हैं। मुख्य अतिथि प्राचार्य अमरिंदर एवं महेंद्र स्वामी ने विद्यार्थियों को आशीर्वचन दिए। स्मृति बोहरा एवं मनिंदर सिंह ने परिषद् का परिचय देते हुए भारत विकास परिषद् के राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे कार्यों और थर्मल शाखा की सक्रिय पहल का विस्तार से उल्लेख किया।

सूचना एवं प्रसारण प्रभारी धनंजय कुमार झा ने बताया कि मंच संचालन का दायित्व आशा वर्मा एवं चंद्रशेखर भाटी ने संभाला। कार्यक्रम में निमिषा सिंघल एवं अनुराग जैन ने विद्यार्थियों को नागरिक कर्तव्यों के पालन की शपथ दिलवाई और नशे एवं धूम्रपान से दूर रहने का संकल्प कराया।

कार्यक्रम के समापन पर परिषद सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के तहत दोनों विद्यालयों को 5-5 पौधे भेंट किए तथा उनकी देखभाल की जिम्मेदारी व्यक्तिगत रूप से विद्यार्थियों को सौंपी गई।

इस अवसर पर परिषद द्वारा सभी गुरुजनों, विद्यालय सहायकों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं कला, शिक्षा, अनुशासन एवं खेलकूद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 15 विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। अंत में श्वेता खण्डेलवाल एवं मनोज सिंघल ने परिषद सदस्यों, गुरुजनों एवं उपस्थित अभिभावकों का आभार व्यक्त किया।





