जीएसटी कार्यालय भवन में शुरू हुई लिफ्ट सेवा

image description

भटनेर पोस्ट सिटी डेस्क.
हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित सरकारी कार्यालयों में संभवतः स्टेट जीएसटी कार्यालय यानी कर भवन एकमात्र दफ्तर है जहां पर लिफ्ट सेवा शुरू हो गई है। सिविल लाइन में पत्रकार कॉलोनी के सामने स्थित कर भवन में लिफ्ट का उद्घाटन वरिष्ठ कर अधिवक्ता ओमप्रकाश अग्रवाल ने किया। इस मौके पर उपायुक्त राजू गोदारा, उपायुक्त सुमित शेखावत, उपायुक्त शकुंतला शेखावत आदि ने कर भवन के लिए जगह चिन्हित व खरीद से लेकर भवन निर्माण और लिफ्ट सेवा को अंतिम रूप देने में वरिष्ठ अधिवक्ता ओमप्रकाश अग्रवाल के प्रयासों की मुक्तकंठ से सराहना की।
एडवोकेट ओमप्रकाश अग्रवाल ने कहाकि अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक भवन व वातावरण जरूरी है, तभी वे प्रसन्नचित्त होकर सेवा कार्य कर सकते हैं। इस लिहाज से शुरू से मेरा प्रयास रहा कि यहां पर सभी सुविधाओं से युक्त भवन बने। सबके सहयोग से यह सुनिश्चित हो गया। उन्होंने बताया कि भवन के लिए 4 करोड़ 15 लाख 88 हजार रुपए बजट मिले थे। हमने इस तरह खर्च किए कि बाद में करीब 70 से 80 लाख रुपए बच गए जो बाद में लैप्स हो गए। कर भवन निर्माण में हर एक-एक सहुलियत का ध्यान रखा गया। एक लिफ्ट की कमी थी, आज वह भी पूरी हो गई।


उपायुक्त राजू गोदारा, उपायुक्त सुमित शेखावत, उपायुक्त शकुंतला शेखावत आदि ने कहाकि हनुमानगढ़ में कर अधिवक्ताओं एवम् सीए का सहयोग हमेशा मददगार साबित होता रहा है। अधिकारियों व अधिवक्ताओं और सीए के बीच आपसी समन्वय से ही समस्याओं का समाधान संभव है। इसी परस्पर विश्वास से हनुमानगढ़ कर विभाग बेहतरीन कार्य कर पा रहा है। उन्होंने सीए और अधिवक्ताओं से सहयोग को बनाए रखने का आग्रह किया।
इस मौके पर टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट रोहित अग्रवाल, टैक्स बार संघ के अध्यक्ष एडवोकेट जेपी गर्ग, भगवानदास जिंदल, अमित कटारिया, सहायक आयुक्त रवि दाधीच, भीम सिंह झोरड़, अल्पना बिश्नोई, भावना यादव, शशिकांत सोनी, वेद शर्मा सहित टैक्स बार सदस्य व कर विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *