





भटनेर पोस्ट डेस्क.
हनुमानगढ़ जंक्शन में शिव मंदिर सिनेमा रोड पर स्थित जाट भवन के सामने 1 अगस्त को एक नई सौगात के रूप में सुपर मॉल और सिटी हॉल लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर नगर के गणमान्य नागरिक, व्यापारी वर्ग, अधिवक्ता, समाजसेवी एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इन प्रतिष्ठानों के संचालक और श्रीश्याम प्रॉपर्टीज़ के निदेशक सुनील कुमार बंसल को सभी ने इस नवाचार के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की।
सुनील कुमार बंसल ने बताया कि आज के समय में शहरीकरण के साथ-साथ शिक्षा और सुविधाजनक खरीदारी की दिशा में आधुनिक परिवेश की आवश्यकता महसूस की जा रही थी। इसी सोच के साथ उन्होंने सिटी हॉल लाइब्रेरी और सुपर मॉल की स्थापना की है, जिससे नागरिकों को सुविधा उपलब्ध हो सके।

सिटी हॉल लाइब्रेरी को विशेष रूप से विद्यार्थियों की सुविधा और अध्ययन के लिए एक शांत, व्यवस्थित व प्रेरणादायक वातावरण देने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। यहां एक साथ 70 विद्यार्थियों के बैठने की सुविधा है। वातानुकूलित हॉल में शुद्ध व शीतल जल, 24 घंटे हाई-स्पीड वाई-फाई, और सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी निगरानी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
सुनील बंसल का मानना है कि शिक्षा ही समाज को आगे ले जाती है और आज के प्रतिस्पर्धात्मक युग में छात्रों को मानसिक एकाग्रता के लिए एक आदर्श स्थान की आवश्यकता होती है। उनका उद्देश्य न केवल विद्यार्थियों को सुविधा देना है, बल्कि एक ऐसा माहौल तैयार करना है जहाँ वे प्रेरणा, अनुशासन और सफलता की दिशा में आगे बढ़ सकें।

सुपर मॉल: एक छत के नीचे हर घरेलू जरूरत की चीज़
सुपर मॉल का उद्घाटन भी इसी परिसर में किया गया, जिसमें ग्राहकों की सुविधा के लिए घरेलू उपयोग की लगभग सभी वस्तुएं उपलब्ध कराई गई हैं। यहां क्रॉकरी, कॉस्मेटिक्स, गृह सज्जा, किचन आइटम्स से लेकर रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुएं तक एक ही छत के नीचे बाजार से कम दरों पर उपलब्ध हैं। बंसल ने बताया कि आने वाले समय में ग्राहकों की मांग के अनुरूप वस्तुओं की विविधता और रेंज को बढ़ाया जाएगा। उनका कहना है कि ग्राहक ही किसी प्रतिष्ठान की आत्मा होते हैं और उनकी संतुष्टि ही हमारी प्राथमिकता है। सुपर मॉल को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि ग्राहक बिना किसी भीड़-भाड़ के सुविधाजनक खरीदारी का अनुभव प्राप्त कर सकें।

शुभारंभ समारोह में सम्माननीय जनों की उपस्थिति
इस भव्य उद्घाटन समारोह में वरिष्ठ अधिवक्ता ओम प्रकाश अग्रवाल, टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, व्यापार मंडल से जुड़े प्रतिनिधि, स्थानीय शिक्षाविद और सामाजिक कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि इस प्रकार के नवाचार न केवल शहर के विकास को गति देते हैं, बल्कि समाज के बौद्धिक और आर्थिक स्तर को भी सुदृढ़ बनाते हैं। समारोह में आए मेहमानों ने परिसर का भ्रमण कर सुविधाओं का अवलोकन किया और बंसल के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हें उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
रिटायर्ड शिक्षक मोहिंदर सिंह मान ने बताया कि सुपर मॉल और सिटी हॉल लाइब्रेरी का प्रयास न केवल स्थानीय व्यापार को बढ़ावा देगा, बल्कि विद्यार्थियों, युवाओं और आम नागरिकों के लिए भी नई संभावनाओं के द्वार खोलेगा।



